Tuesday 23 December 2014

ठँड से ठिठुकते लोगोँ के लिये कँबल व गरम कपडे दान देने कि अपील


दिसम्बर और जनवरी की कडकडाती ठँड मे जँहा हम लोग अपने घरोँ मे गरम कपडो को पहने हुये रजाई और कम्बलोँ मे रहकर ठँड से बचते है वँही हमारे बीच मे कुछ लोग येसे भी जो खुले आसमान के निचे आग जला कर रात गुजारने को मजबूर है ।

समूण टीम के सदस्य विवेक रतुडी जी की अगुवायी मे टीम ने आज दिनाँक 22/12/2014 को रात के 11 बजे देहरादुन शहर का जायजा लिया और पाया कि बहुत से लोगोँ को कम्बलो और गर्म कपडोँ की बहुत जरुरत है। गर्म कपडो के अभाव मे कुछ छोटटे बच्चोँ की तबियत खराब भी हो रही है । हर साल उत्तर भारत मे सैकडोँ लोग को कडाके की ठँड के कारण अपनी जान गवानी पडती है ।

हमारी एक छोटी सी कोशिस, उन छोट्टे – छोट्टे बच्चोँ को छोटी सी खुशी देने का । अगर हम कुछ बच्चोँ व बुजर्गोँ को भी कुछ गर्म कपडे व कम्बल प्रदान कर सकेँ तो ये उनके लिये बहुत बडी हेल्प होगी ।

आप सभी देहरादुन वासियोँ से निवेदन है कि अगर आपके घर मे किसी भी प्रकार के पुराने गर्म कपडे, कम्बल और रजाई है तो आप उन्हे हमारे माध्यम से उन जरुरतमँदो तक पहुँचाने मे हेल्प करे । आप हमे अपना नाम पता और मोबाईल नम्बर मेल कर देँ हमारी टीम आपसे ये सहयोग ले कर जरुरतमँदो तक पहुँचायेगी ।

हमारी टीम ने पता कर पाया कि 500/- रुपये तक एक अच्छा सा गरम कम्बल मिल सकता है यदि आप भी अपनी और से 1-2 कम्बल इन परिवारो को भेट करना चहते हो तो आप ये सहायता राशी हम तक पहुँचा सकते हो हम कम्बल खरिद कर इन परिवारोँ तक पहुचायेंगे ।

आपसे इस मुहिम मे सहयोग की अपील के साथ आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

देहरादुन मे समूण सम्पर्क करेँ:-
विवेक रतुडी – 09927012082
परमजीत नेगी – 07895234028
मुकेश लसियाल – 09760213315
सुमित लसियाल – 09639969597
अँकित बहुगुणा – 08958597547
Email – samoonfoundation@gmail.com


__________________ 
TEAM SAMOON

Wednesday 12 November 2014

Financial Help for the family of Late - .Singh

One of our pahadi bhai passed away in Oman 
Small financial help from Samoon. 
INR 61.000/- has been transferred from SAMOON

TEAM SAMOON

Thursday 19 June 2014

समूण - कुछ हमारी कुछ तुम्हारी


समूण हँसी का
समूण खुशी का
समूण प्यार का
समूण दया का
समूण शिक्षा का
समूण सहयोग का
समूण मानवता का
समूण स्वास्थ्य का
समूण परोपकारिता का
............................
हमने तुमको दी थी खुशी जो
तुमने हमको दी थी हँसी ओ 
यादेँ उनकी रह जाती है......। 
समूण वही कहलाती है ॥ 

समूण 

Wednesday 11 June 2014

कुमारी अंजली की पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता

समूण ग्रुप द्वारा श्री विनोद जेठुडी के माध्यम से कुमारी अंजली की पढ़ाई हेतु रुपये 5000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी । 



______________ 
टीम समूण   

Tuesday 10 June 2014

भारतीय संस्कृति की झलक यू.एस.ए में

भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति मे से एक है, भारतवर्ष की बोली भाषा, भारतवर्ष के लोग, भारतवर्ष की संस्कृति भारतवर्ष का साहित्य और भारतवर्ष का इतिहास के बारे मे विस्तार से जानने के लिये दुनियाभर से लोग यहां आते है और हमारी संस्कृति को और अधिक जानने मे रुची रखते है। हमारी संस्कृति मे ईतनी सुन्दरता व मिठास है कि शायद ही दुनिँया की किसी भी देश की संस्कृति मे हो, इसी का नतिजा है कि युनिवर्सिटी औफ सिनसिनाटी यू.एस.ए मे भारतीय लोक सँगीत व बाध्य यँत्रोँ पर रिसर्च किया जा रहा है ।भारतवर्ष के हिमालयी क्षेत्र मे स्तिथ देवभूमी उत्तराखँड राज्य की संस्कृति से युनिवर्सिटी औफ सिनसिनाटी यू.एस.ए के प्रोफेसर स्टेफन फ़िओल इतने प्रभावित हुये कि यँहा के प्रसिध लोक गायक, जागर सम्राट, ढोल वादक श्री प्रीतम भरतवाण जी को यू.एस.ए ले गये और वँहा के लोकल लोगो द्धारा प्रितम जी के निर्देशन मे एक शो प्रस्तुत किया ।
आप सभी लोग भी ये वीडियो जरुर देखेँ, आपको एक भारतीय व उत्तराखँडी होने पर गर्व होगा ।

धन्यवाद !

________________
समूण 
१९ जुलाई २०१३ 

Monday 9 June 2014

मानसिक रूप से अस्वस्थ राजू के बच्चों की पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता

मानसिक रूप से अस्वस्थ राजू के बच्चों की पढ़ाई व बेटी के शादी के लिए "समूण" ग्रुप द्धारा रुपये18,000/- की आर्थिक सहायता।



_____________
टीम समूण 
नवम्बर २०१० 



श्रीमती सुनीता बुडाकोटी द्धारा बहन रेशमा की शादी के लिए आर्थिक सहायता

श्रीमती सुनीता बुडाकोटी (सदस्य समूण)  द्वारा  बहन रेशमा की शादी के लिए रुपये 10,615/- की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी ।






________________
TEAM SAMOON
05/11/2010

Sunday 8 June 2014

स्वर्गीय राजेन्द्र सिँह के बच्चोँ की पढाई हेतु आर्थिक सहायता

श्री विनोद जेठुडी (सदस्य समूण) द्धारा स्वर्गीय राजेन्द्र सिँह के बच्चोँ की पढाई हेतु  रुपये 5,000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी ।




_________________
टीम समूण 


स्वर्गीय दरमान सिँह के बच्चोँ की पढाई हेतु आर्थिक सहायता

श्री विनोद जेठुडी (सदस्य समूण) द्धारा स्वर्गीय दरमान सिँह के बच्चोँ की पढाई हेतु   रुपये 5,000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी ।





________________
टीम समूण 


दयालुता


पर पीड़ा से दुःख पहुंचे जो 
प्राणियों से प्रेम करता है,
करुणामय हर्दय जिसका 
"दयालुता" कहलाता है ||


सत्य का साथी झूठ विरोधी 
जो मानव अपनाता है,
"मानवता" धर्म निभाकर 
"दयालुता" कहलाता है ||


दयालु जीवन पाकर के जो 
परोपकारिता करता है,
दया धर्म और कर्म है पूजा
सबसे बड़ा धर्म निभाता है ||


छोड़ के "दयालुता" को जो 
अभिमानी बन जाता है
बिन "दया" के मानव ना ओ 
दानव कहलाता है ||

पहला गुण मानव का ये 
"दयालुता" कहलाता है,
"मानवता" धर्म निभाकर 
"दयालुता" कहलाता है ||





समूण
__________


SAMOON (समूण)

“SAMOON” is an Uttarakhandi word which means any type of precious gift given to someone which will be always in heart of that person. Where SAMOON stands for “SOCIAL AND MANKIND ORGANIZATION OF NATION” it has been built with the aim, where we present the precious SAMOON for humanity, Education, Culture, Language, Poverty, Old age support and food. Currently “SAMOON” is working in Uttarakhand.
Colors of “SAMOON” can be as follows:-
SAMOON of education.
SAMOON of culture.
SAMOON of Language.
SAMOON of food.
SAMOON of financial support.
SAMOON of emotional support.
Let’s start SAMOON – Kuch Hamari, Kuch Tumhari from the depth of heart.


______________
TEAM SAMOON