Sunday, 21 January 2018

जरूरतमंदों, असहायों एवं निर्धन लोगों को कड़कड़ाते की ठण्ड से बचने के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम

दिसम्बर और जनवरी की कडकडाती ठँड मे जँहा हम लोग अपने घरोँ मे गरम कपडो को पहने हुये रजाई और कम्बलोँ मे रहकर ठँड से बचते है, वँही हमारे बीच मे कुछ येसे भी लोग हैँ जो खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होते है परिणाम स्वरूप हर साल उत्तर भारत मे सैकडोँ लोगोँ को कडाके की ठँड के कारण अपनी जान गवानी पडती है जिनमे छोटे-छोटे बच्चोँ और महिलाओँ की सँख्या अधिक होती है ।
समूण परिवार पिछले 3 सालो से लगातार नव वर्ष को “कम्बल वितरण कार्यक्रम” के रूप मे मनाती है और जरूरतमंदों, असहायों एवं निर्धन लोगों को  इस कड़कड़ाते की ठण्ड से बचने के लिए कम्बल वितरित करती है | 
इस वर्ष कम्बल वितरण कार्यक्रम समूण  परिवार की विभिन्न शाखाओ की टीमों द्वारा मकर संक्रांति के सुभ अवसर पर हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग,श्रीनगर तथा आस पास के क्षेत्रो में शुरू किया गया और 20 जनवरी तक यह कार्क्रम चला जिसमे बहुत से जरुरतमंदो को गरम कम्बल वितरित किए गए | इस वर्ष हमने जरुरतमंदो तक सहयोग पहुंचाने  हेतु फेसबुक और वाट्स  अप  के माध्यम से जानकारी मांगी थी जो कि  बहुत ही कारगर साबित हुयी और सच में जरुरतमंदो की जानकारी हमें मिली | 

समूण परिवार सभी दान दाताओं और इस नेक कार्य में हमें सहयोग करने वाले समस्त ब्यगतियो का ह्रदय से आभार ब्यक्त करती है | 

Samoon Foundation did his part on the occasion of Makar Sakranti to aid the needy by distributing warm wool blankets. Distribution happened in Rishikesh, Haridwar, Devprayag and remote villages near Devprayag & Haridwar. In order to contain people faking poverty, Samoon members were actively vetting prospects before handing over the blankets.

With a target of helping around 151 people who are shivering in this bone-freezing cold, we witnessed heart sinking emotions on the receiver's face, while they thanked us for this deed.
We urge all of you to contribute to our projects by donating any amount you feel fit, Because bringing a smile on a deprived face and warmth of care on an age-old body is priceless.
Thanks to all our respective donors for your kind donation.


\


No comments:

Post a Comment