Showing posts with label SAMOON FOR MARRIAGE. Show all posts
Showing posts with label SAMOON FOR MARRIAGE. Show all posts

Tuesday, 12 January 2021

Cheque of Rs. 11000/- handed over to Mr. Mohit Dimiri ji (social worker) for this marriage support.

Marriage of a daughter is important in a socio-economic manner to Indian society, particularly for the lower-income strata. In this regard, Samoon has financially and logistically stood by the daughters of fathers who are financially, mentally or otherwise incapable of organizing their daughter’s marriage.

Cheque of Rs. 11000/- handed over to Mr. Mohit Dimiri ji (social worker) for this marriage support.

Regards,
Vinod Jethuri
Team Samoon

 



 

Friday, 4 December 2020

गरिब परिवार की लडकियोँ की शादी हेतु सहयोग एँव समृद्धि के क्षेत्र में समूण परिवार कार्यरत है

गरिब परिवार की लडकियोँ की शादी हेतु सहयोग एँव समृद्धि के क्षेत्र में समूण परिवार कार्यरत है। ऐसी बालिकाएं जिनके सर से पिता का साया उठ गया है और परिवार अपने बिटिया की शादी करवाने में असमर्थ है यो शादी में लगने वाली राशन मुहैया कराने हेतु समूण परिवार प्रयासरत है ।

यदि आपकी नजर में भी ऐसे परिवार हैं तो आप समूण के निम्नलिखित कार्यालयों में निवेदन पत्र भेज सकते हैं ।

मुख्य कार्यालयः
ऋषिकेष देहरादून
निकट प्रभात रंजन स्कूल, खदरी मार्ग ष्यामपुर, ऋषिकेष, ज़िलाः देहरादून
उत्तराखंड पिन . 249204
संपर्क नंबररू +91 6395436883

शाखा कार्यालयः
अखोडी, टिहरी गढ़वाल
गोदाधार, अखोडी ग्यारह गाँव
हिन्दाव, विकासखण्डः भिलंगना, जिलाः टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड . 249155
संपर्क नंबररू +91 8193016883

शाखा कार्यालयः
सुमाड़ी भरधार, रूद्रप्रयाग
तिलवाड़ा, सुमाड़ी भरधार, सौराखाल
मोटर मार्ग, जिलाः रूद्रप्रयाग,
उत्तराखंड . 246475
संपर्क नंबररू +91 9027001689

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर टू सपोर्ट

 https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2309017535899946

समूण परिवार ने शादी मे लगने वाले राशन को दान दिया

Date: 16 Nov 2020

सुनिता (बदला नाम) के भाई की दोनो किडनी खराब होने से भाभी जी ने अपनी एक किडनी देने के बाबजुद भी भाई नही बच पाया और इस कोशिश में सुनिता जी की भाभी जी बहुत कमजोर पड गयी है । दो अबोध बिटियोँ के पालन पोषण भी मुस्किल से कर पा रही है । सुनिता के पिता वृद्ध होने के कारण कुछ काम नही कर पाते है और स्वयँ के पास जो भी था वह बेटे के ईलाज मे खर्च कर दिये हैँ, येसेँ मे बिटिया की शादी का जिम्मेदारी निभाना असंभव सा लग रहा था ।

समूण परिवार द्वारा सुनीता की शादी मे लगने वाली राशन प्रदान की गयी । समूण परिवार सुनिता के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करतेँ हैँ ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित





 

कन्यादान महादान और उसमे भी अन्नदान और भी महान

Date: 12 Nov 2020

कन्यादान महादान और उसमे भी अन्नदान और भी महान

त्रियुगी नारायण की अमिता की माँ की मौत कुछ वर्ष पहले हुई थी। इकलौता बड़ा भाई भुवनेश भी किडनी खराब होने की वजह से 2018 में स्वर्ग सिधार गये | मृत्यु से पहले भुवनेश को अपनी एक किडनी देने वाली उनकी पत्नी प्रियंका भी शाररिक रूप से काफी कमजोर हो चुकी है। प्रियंका की 2 अबोध बेटियां हैं। ऐसे में ननद अमिता की शादी के लिए मदद की दरकार है। आगामी 30 नवम्बर को अमिता की शादी होने जा रही है।
यदि इस बेटी (धियान) की शादी में आप भी कन्यादान करके पुण्य अर्जित करना चाहते हैं, तो समूण परिवार के निम्नलिखित खातेँ मे यथा सम्भव दान कर सकते है ।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित






 

Friday, 6 November 2020

एक और अति निर्धन घर की बिटिया की शादी का सम्पुर्ण राशन उनके घर तक पहुँचाया गया

Date: 18 Oct 2020

एक और अति निर्धन घर की बिटिया की शादी का सम्पुर्ण राशन उनके घर तक पहुँचाया गया।

हर माता पिता अपनी बेटी को एक राजकुमारी की तरह विदा करना चाहते है परन्तु कुछ सिंगल पैरेंट माताएं विषम प्रस्थिति वश ऐसा करने में असमर्थ है, इसलिए इस वर्ष समूण फाउंडेशन ने 4 अति निर्धन एवं पितृविहीन कन्याओं के विवाह हेतु सहयोग करने का निश्चय किया है। 


आप सब से निवेदन है कि इस पुण्य कार्य हेतु यथा संभव सहयोग के हाथ बढ़ाए क्योंकि #कन्यादान_महादान और #उसमे‌‌_अन्नदान_और_भी_महान

AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM & G-PAY UPI - 6395436883

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा में समर्पित
Please #Share to support

Monday, 19 October 2020

गुडिया बिटिया की शादी मे लगने वाले खाद्य सामाग्री को समूण फ़ाउंडेशन द्वारा दिया गया

Date: 03 Oct 2020

गुडिया बिटिया की शादी के लिए शादी मे लगने वाली लगभग 300 किलोग्राम राशन, 30 लीटर तेल, मशाले, पत्त्तल-डोंगे, चीनी एँव चाय पत्ति, दालेँ एत्यादी सामान लेकर समूण फाउंडेशन टीम के सदस्योँ धीरेंद्र रावत और प्रवीन रावत जी द्वारा उनके गाँव बुडकोट तक पहुँचाई गयी ।

आपको बता देँ कि गुडिया बिटिया के माता - पिता और दादा जी के देहांत के बाद बुज़ुर्ग दादी जी उपर 6 बच्चोँ की पढाई एँव उनके लिए मुलभूत आवश्यकताओँ जैसे रोटी, कपडे और शिक्षा के सामग्री की ब्यवस्था करने की जिम्मेदारी आ गयी थी, जिसे व्रध दादी जी ध्याडी मजदुरी करके बखुबी निभा भी रही थी लेकिन शादी जैसेँ बडे कार्योँ के समय पैंसे नही होते है | 2 बच्चोँ (नतणीयोँ) की शादी हो चुकी है और तीसरी नातणी गुडिया की शादी 18-19 अक्टुबर को है और बाकी के तीन बच्चे अध्यनरत है ।

समूण परिवार की ओर से गुडिया बिटिया के सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाओँ के साथ शादी की ढेरोँ सुभकामनायेँ । आप जीवन मे सदैव खुस रहेँ यही हम भगवान से प्रार्थना करते है ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

https://www.facebook.com/watch/?v=705099437017539








 

 

आओ सब मिलकर कन्यादान करें

Date: 29 Sept 2020

#कन्यादान_महादान
#माता और #पिता दोनों के #देहांत के बाद #बुज़ुर्ग दादी जी के पास इतने पैसे नही कि वह अपनी #नातणी की शादी करवा सके एसलिय समूण फाउंडेशन से सहयोग हेतु निवेदन किया है । शादी में लगने वाली राशन की लिस्ट हम तक पहुंच चुकी है और बहुत जल्द #पूजा विटिया की शादी के लिए परिवार तक खाद्य सामग्री पहुंचा दिया जाएगा ताकि वह अपनी लाडली नातिनि की शादी बिना किसी रुकावट के करवा सकें ।

फूलों की महकती क्यारी है बेटियां
हर घर की प्यारी, दुलारी हैं बेटियां
यूँ तो सबको पता है कि, पराया धन हैं वह
पर फिर भी हर माता पिता की राजकुमारी है बेटियां

#कन्यादान_महादान :- आइये हम सब मिलकर इन बेटियों की शादियों हेतु यथा संभव सहयोग के हाथ बढाएं व पुण्य का भागीदार बनें । इस साल समूण फाउंडेशन 4 अति निर्धन परिवार की बेटियों की शादी हेतु सहयोग करेगी ।

AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM & G-PAY UPI - 6395436883

समूण परिवार
मानवता की सेवा में समर्पित
Please #Share to support


 




Saturday, 17 October 2020

कन्यादान महादान - बेटियों की शादियों हेतु यथा संभव सहयोग के हाथ बढाएं व पुण्य का भागीदार बनें

Date: 26 August 2020

फूलों की महकती क्यारी है बेटियां
हर घर की प्यारी, दुलारी हैं बेटियां
यूँ तो सबको पता है कि, पराया धन हैं वह
पर फिर भी हर माता पिता की राजकुमारी है बेटियां
 
हर माता पिता अपनी बेटी को एक राजकुमारी की तरह विदा करना चाहते है परन्तु कुछ सिंगल पैरेंट माताएं विषम प्रस्थिति वश ऐसा करने में असमर्थ है, इसलिए इस वर्ष समूण फाउंडेशन ने 4 अति निर्धन एवं पितृविहीन कन्याओं के विवाह हेतु सहयोग करने का निश्चय किया है। आप सब से निवेदन है कि इस पुण्य कार्य हेतु यथा संभव सहयोग के हाथ बढ़ाए।
 
हमारी पहली बिटिया है #लक्ष्मी:
लक्ष्मी महड़ गाँव देवप्रयाग की रहने वाली है । लक्ष्मी के पिता का देहांत बारह साल पहले हो गया था और तब से उनकी माता जी श्रीमती विनोदरी देवी जी गाँव में ही शादियों में बर्तन धो कर और ध्यादि मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं | घर की स्तिथि इतनी जर्जर है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।
 
हमारी दूसरी बिटिया है #शिवानी:
शिवानी बिंदुवा गांव, पोस्ट ऑफिस - खरसाडी टिहरी गढ़वाल की रहने वाली है। इनके पिता जी का बहुत वर्षों पूर्व निधन हो चुका है और माता जी श्रीमती गुड्डी देवी ही अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करती हैं। 
 
हमारी तीसरी बिटिया है #करिश्मा:
करिश्मा कठुड गांव, पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली हैं पिता जी का देहांत कई वर्षों पूर्व हो चुका है और तबसे उनकी माता जी कौशल्या देवी ही अपने व अपने चारों बच्चों का पालन पोषण करती हैं। 
 
हमारी चौथी बिटिया है #पूजा:
पूजा बुड़कोट गांव, हिंडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल की रहने वाली हैं और माता पिता का देहांत कई वर्षों पूर्व हो चूका है। बुजुर्ग विधवा दादी जी श्रीमती सुंदरा देवी जी विधवा पेंसन व मनरेगा में ध्यादि मजदूरी करके ही पूजा व अन्य चार भाई बहनो का पालन पोषण करती है। 
 
यह सभी बालिकाएँ बहुत ही गरीब परिवार से हैं और वास्तव में इनकी स्तिथि बहुत ही दयनीय है । कभी कभी तो घर मे खाना बनाने के लिए राशन न होने के कारण भूखा प्यासा सोना पड़ता है । ऐसी स्तिथि में शादी का खर्च उठाना इनके सामर्थ्य से बहार है और मजबूरन मंदिर में शादी ही एक विकल्प बचता है । हर लड़की का ख्वाब होता है कि वह डोली में बैठ कर विदा हो और इन बेटियों के इस सपने को साकार करने हेतु समूण फाउंडेशन ने एक कोशिश की है और यदि आपका साथ मिले तो हम अवश्य सफल होंगे । 
 
#कन्यादान_महादान :- आइये हम सब मिलकर इन बेटियों की शादियों हेतु यथा संभव सहयोग के हाथ बढाएं व पुण्य का भागीदार बनें । 
 
AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM & G-PAY UPI - 6395436883
समूण परिवार
मानवता की सेवा में समर्पित
Please #Share to support
 

 

Thursday, 18 January 2018

मनीषा और सरला की दुखियारी जिंदगी मे खुशी की उम्मीद




समूण परिवार द्वारा गरिब, असहाय और जरुरतमंदोँ के लिए चलाया जा रहा कँबल वितरण कार्यक्रम के दौरान दो दिब्यांगोँ के बारे मे जानकारी मिली जो कि बहुत दुखद जीवन यापन करने पर मजबूर है । समूण सदस्य अरविंद जियाल जी दोनो दिब्यांगो के बारे मे जानकारी लेने उनके घर गये और वास्तविकता देख कर आश्चर्यचकित हो कर भाउक हो गये ।
मनीषा गाँव मराड और सरला गाँव किरोड पट्टी भरपुर, ब्लौक हिंडोलाखाल, जिला टिहरी गढवाल से है । मनीषा दोनो पैरोँ से विकलाँग है और माँ जी की म्रत्यु तब हो गयी थी जब वह मात्र 3 वर्ष की थी फिर पिता ने दुसरी शादी कर ली और ततपश्चात उनकी भी म्रत्यु हो गयी । सर से माँ बाप की शाया उठने के बाद मनीषा जीने के लिए पत्थर तोड कर रोढी और बजरी बेचती है क्योंकि राशन कार्ड न होने के कारण विकलाँगता पेँशन डेढ साल से बँद है । अपना घर न होने के कारण चाचा जी ने अपना एक कमरा रहने के लिए दिया है जँहा पर न तो विजली है और बारिश के दिनो मे पानी टपकता रहता है ।
वँही सरला भी दोनो आँखो से द्रष्टीहीन है जो भी बहुत ही दुखद जीवन यापन करने पर मजबूर है । सरला जब मात्र 14 - 15 साल की थी और 6वीँ कक्षा मे पढती थी स्कूल जाने के लिए जँगलो मे बीच से घास और झाडियोँ के बीच से होकर जाना पडता था और वरसात के समय कभी आंखो मे allergy शुरु हो गयी थी तो घर वालोँ ने सोचा मामुली सी खुजली है तो इतनी परवाह नही की लेकिन यह खुजली बढती गयी, आंख से पानी आना और आंखे लाल होना शुरु हो गया फिर नजदिकी छोटे मोटे डाक्टर को दिखाया भी जिन्होने eye drops देकर कह दिया कि ठिक हो जायेगा । सरला eye drops डालती गयी और आखोँ की बिमारी बढती गयी लेकिन गरिब परिवार के पास ईतने पैसे नही थे कि किसी बडे होस्पिटल मे दिखा सके लेकिन जब तक बडे होस्पिटल मे उपचार के लिए पहुँचे तो तब तक सरला अपनी दोनो आंखे खो चुकी थी ।
समूण सँस्था के कुछ सवाल - सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधियोँ से ?
1. क्या प्रशासन और सरकार के पास जिले मे रह रहे दिब्याँगो की लिस्ट है यदि है तो रुकी हुई पेँसन क्योँ बंद है ?
2. स्वास्थ्य के नाम पर गाँवो मे खुले सरकारी होस्पिटल है तो सरला की ये हालत क्योँ और इसके लिए जिम्मेदार कौन ?
3. समाज सेवा का ढोँग और जन प्रतिनिधी का चोला पहनने वाले कँहा गये ?
4. वोट के लिए यदि मीलों पैदल चलकर नेता जी गाँव - गाँव भर्मण कर सकते है तो उन्ही वोटरो मे दिब्यागोँ और गरिबोँ की सुध लेने क्यो नही ?
समूण टीम के सदस्य अरविंद जियाल जी के माध्यम से जिला अधिकारी टिहरी गढवाल को दोनो दिब्याँगो के बारे मे सुचना दी गई है लेकिन अब आवश्यक्ता है कि जिला अधिकारी महोदय मानवता के प्रति तत्परता दिखायेँ और समाज कल्याण विभाग को तत्काल रुकी हुई पेँशन को शुरु करवाने हेतु निर्देशित करेँ ।
समूण परिवार दोनो दिब्याँगो को सुखद जीवन हेतु प्रयासरत है और यदि आप दोनो दिब्याँगो के सुखद जीवन हेतु सहयोग करना चाहते हैँ तो निम्न्लिखित समूण खाते मे अपना सहयोग भेज सकते हैँ ।
BANK NAME - AXIS BANK
A/C NUMBER - 914010040541847
A/C NAME - SAMOON FOUNDATION
BRANCH -   CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE - UTIB0000156
SWIFT CODE - AXISINBB093
MICR CODE - 249211102
TEAM SAMOON - Dedicated to Humanity

Sunday, 26 November 2017

Help for Ramnath's Daughter marriage

रामनाथ जी के बेटी की शादी 23 नवम्बर 2017 को थी लेकिन इस गरिब परिवार के पास बेटी की शादी करने के लिए पैसेँ नही थे । रामनाथ जी 150 फीट के कच्चा सा घर जो कि मिट्टी का बना हुआ है और दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है । रामनाथ जी जँगल से घास लकडी ले कर गुजारा करते है ।

रामनाथ जी को बेटी की शादी के लिये शहर के कई गणमान्य लोगों द्वारा मदद की गई जिसमे LED TV, 4 कुर्सियां, सिलाई मशीन, 2 प्रेस, रजाई, तकिया, बेड सीट 2 - 2 सेट, डिनर सेट, सिलिंग फैन तथा कुल 28,500, (16700 + 5500 रुपये नगद तथा 6100 रुपये चैक द्वारा) प्रदान किया गया । 

समूण परिवार ने रामनाथ जी को बेटी की शादी के लिए 6100/- रुपये की एक छोटी सी सहयोग चेक के माध्यम से प्रदान किया । 



"टीम समूण" 

Monday, 9 June 2014

मानसिक रूप से अस्वस्थ राजू के बच्चों की पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता

मानसिक रूप से अस्वस्थ राजू के बच्चों की पढ़ाई व बेटी के शादी के लिए "समूण" ग्रुप द्धारा रुपये18,000/- की आर्थिक सहायता।



_____________
टीम समूण 
नवम्बर २०१० 



श्रीमती सुनीता बुडाकोटी द्धारा बहन रेशमा की शादी के लिए आर्थिक सहायता

श्रीमती सुनीता बुडाकोटी (सदस्य समूण)  द्वारा  बहन रेशमा की शादी के लिए रुपये 10,615/- की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी ।






________________
TEAM SAMOON
05/11/2010