Tuesday 2 February 2021

मानवता की सेवा हेतु समर्पित

Date: 24 Jan 2021

माना कि हम उन्हें सब कुछ प्रदान नही कर सकते हैं ।
लेकिन कुछ दिनों के लिए ही सही .........
उनके मुर्झाए चेहरों पर छोटी सी मुस्कुराहट तो ला ही सकते हैं ।।

विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर करके समर्थन दें





 

विन्दोदरी देवी जी के घर के जीर्णोद्धार के लिए एक ट्रक बजरी और 25 कट्टे सीमेंट उनके घर तक पहुंचाए गए

Date: 22 Jan 2021

विन्दोदरी देवी जी के घर के जीर्णोद्धार के लिए एक ट्रक बजरी और 25 कट्टे सीमेंट उनके घर तक पहुंचाए गए साथ ही ₹11,000 ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से उनके एकाउन्ट में आलरेडी पहुंच चुके हैं ।

बहुत जल्द विन्दोदरी देवी जी के घर के जीर्णोद्धार का काम पूर्ण हो जाएगा और अब उन्हें बरसात के समय दूसरों के घरों में शरण नहीं लेनी पड़ेगी । हम विन्दोदरी देवी जी एवं परिवार के सुखद जीवन की कामना करते हैं ।

यदि आपको समूण फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे मानवीय एवं सामाजिक कार्य पंसद आते है तो समूण की पोस्टों को शेयर करके अपना समर्थन एवँ सहयोग अवश्य दें ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

https://www.facebook.com/watch/?v=434385684405103

Grocery shop for Divyang Lakshman Singh Rawat in Chamoli

Date: 22 Jan 2021

Give a man a fish and you feed him for a day; teach a man to fish and you feed him for a lifetime. The grocery item has been purchased which will be delivered to Chamoli to open a grocery shop for Divyang Lakshman Singh Rawat.

Vinod Jethuri
Team Samoon
Dedicated to humanity







 

प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल में चयनित जरूरतमंद परिवारों को समूण परिवार की टिहरी टीम द्वारा कंबल वितरित किए गए

Date: 22 Jan 2021

प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल में चयनित जरूरतमंद परिवारों को समूण परिवार की टिहरी टीम द्वारा कंबल वितरित किए गए।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर करके समर्थन करें

 







देवप्रयाग एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित जरूरतमंद परिवारों को समूण टीम द्वारा कंबल वितरित किए गए ।

Date: 22 Jan 2021

देवप्रयाग एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित जरूरतमंद परिवारों को समूण टीम द्वारा कंबल वितरित किए गए ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित







 

समूण फाउंडेशन की टीम 3 दिन से लगातार ऋषिकेश की टीम रात को कंबल वितरण कर रही है

जहां सब जनवरी और दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में अपने घरों में रजाई ओढ़ के रहते हैं , वही हमारे कुछ भाई बहन इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने पर मजबूर हैं | उनके लिए समूण फाउंडेशन पिछले 7 सालों से हर साल कंबल वितरण करती है। और इसी के तहत इस साल भी हमने 200 से 300 कंबल बांटने का लक्ष्य रखा है । जिसमें से सौ से डेढ़ सौ कंबल हम अभी तक बांट चुके है । 3 दिन से लगातार ऋषिकेश की टीम रात को कंबल वितरण कर रही है ताकि सही जरूरत मंद तक हम अपनी समूण पहुंचा सकें । इसी तरह से रुद्रप्रयाग , टिहरी , पौड़ी, देवप्रयाग, प्रताप नगर , देहरादून ,कुमाऊं और दिल्ली में भी समूण फाउंडेशन की विभिन्न टीमों द्वारा कंबल वितरण किए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में नीतू कंडवाल, सूरज कंडवाल, अनिल सिंह, अजय पंत, अनिल रतूड़ी, विनोद रतूड़ी, नरेंद्र रावत आदि सदस्यों के सहयोग के साथ साथ दिल्ली एनसीआर में रह रहे इन्जीनियर्स ग्रुप्स के माध्यम से 100 कम्बल दान स्वरूप प्राप्त हुए, अगले कुछ दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा जिसमे 300 कम्बल वितरित किये जाएंगे

कृपया पोस्ट को #शेयर करके अपना समर्थन दें 🙏

विनोद सिँह जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित









 

देहरादून एवँ ऋषिकेश में आज समूण परिवार के सदस्यों द्वारा जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए गए

18 January 2021

दिल्ली एनसीआर में रह रहे इंजिनियर्स ग्रुप के सौजन्य से देहरादून एवँ ऋषिकेश में आज समूण परिवार के सदस्यों द्वारा जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए गए ।

विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज पोस्ट को #शेयर करके समर्थन करें

 https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2376797185788647







 

महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासरत समूण फाउंडेशन

Date: 17 Jan 2021

महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासरत समूण फाउंडेशन द्वारा चमोली के ग्राम सभा - ल्वाह, विकाश खँड - दशोली में खुलने वाला सिलाई एवं बुनाई प्रशिक्षण केंद्र के लिए सिलाई मशीनों को लेकर सम्मानित सदस्य विजय मोहन पैन्यूली जी ल्वाह गांव पहुंचे, जिनका महिला मंगल दल के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया और विश्वास दिलाया गया कि गांव की महिलाएं एवं बालिकाएं द्वारा तन मन और धन से यहां पर सिलाई एवं बुनाई का काम सिखेंगे।

विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2375719405896425 








बहुत जल्द चमोली में भी एक और इसी तरह का केंद्र खोलने हेतु प्रयासरत हैं ।

समूण सिलाई एवँ बुनाई प्रशिक्षण केंद्र रूमधार - टिहरी गढ़वाल। बहुत जल्द चमोली में भी एक और इसी तरह का केंद्र खोलने हेतु प्रयासरत हैं ।

समूण परिवार

 





स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मदिन पर श्रद्धा सुमन अर्पित एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।

 Date: 24 Dec 2020

पृथक राज्य उत्तराखंड की स्थापना के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले उत्तराखण्ड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मदिन पर श्रद्धा सुमन अर्पित एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।
 
ऐसी महान विभूति स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के नाम पर उन्हीं के गांव में उन्ही के जन्मदिवस के सुभ अवसर पर आज 24 दिसंबर को समूण फाउंडेशन अपना कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोलने जा रही है, जिसका विधिवत उद्घाटन पूजा पाठ एवं मंत्रोच्चारण के साथ कुछ ही समय में शुरू होने जा रहा है ।
 
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
 
https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2345943232207376

उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर

Date: 25 Dec 2020

उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह की कुछ झलकियां ।

 





 

 

 

स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली अखोडी

आप सभी सम्मानित करूण हर्दय के सदस्यों, दानदाताओं एवं अनुयारियों के अथक प्रयास एवं सहयोग से हम समूण को शुन्य से इस स्तर पर ले आयेँ है कि आज समूण फाउंडेशन के सिलाई प्रशिक्षण एवँ कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों के साथ साथ 3 कार्यालयों का बखूबी से संचालन हो रहा है और इन केंद्रों के माध्यम से सैकड़ों लाभार्थी जिनमे विद्यार्थी, महिलाएं एवं बालिकाएं निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है और लगातार प्रशिक्षणार्थियों की संख्या में वृद्धि हो रही है ।

टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली अखोडी में कल 24 दिसंबर 2020 को उनके जन्म दिवस के शुभ अवसर पर समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का ऑफिसियल शुभारंभ होने जा रहा है । समूण परिवार के सम्मानित सदस्य *बचन सिंह रावत जी एवं रमेश नैथानी जी के सौजन्य से तथा विजय मोहन पैन्यूली जी* के दिशा निर्देशन में संचालित इस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ क्षेत्र के चयनित जरूरतमंद परिवारों तक अपनी अमूल्य *समूण* पहुंचाई जाएगी ।
इसके साथ ही सम्मानित सदस्य श्री *दर्शन लाल आर्य जी* द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखोडी के बच्चों के उज्वल भविष्य हेतु कम्प्यूटर व प्रिन्टर दान स्वरूप भेंट किय जाएंगे ।

आपसे अपेक्षा करते हैं कि आप इस कार्यक्रम में शामिल होकर आप हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करने का कष्ट करेंगे ।
आपका धन्यवाद 🙏🏻

विनोद जेठुडी
समूण परिवार



समूण कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र सुमाडी रुद्रप्रयाग

Date: 23 Dec 2020

बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं हमे इन बच्चोँ को आगे बढ़ने का अवसर देकर हर क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार करना है, जिससे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकें। 


हर बच्चे में प्रतिभा है बस उस प्रतिभा को अवसर प्रदान कर निखारने की आवश्यकता है। 


समूण फाउंडेशन का प्रयास हर विध्यार्थी को बेहतर शिक्षा के साथ साथ कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
समूण कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र - सुमाडी रुद्रप्रयाग

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित