Showing posts with label SAMOON FOR NATURE. Show all posts
Showing posts with label SAMOON FOR NATURE. Show all posts

Tuesday, 29 September 2020

समूण परिवार पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पित

Date: 16 July 2020

आज की दुनिया #समस्याओं से घिरी हुई है और इन समस्याओं में सबसे बड़ी समस्या है #प्राणी, #संसार और #वनस्पति_जगत के बीच बिगड़ता हुआ संतुलन। #आबादी की बेतहाशा #बढ़ोतरी ने इस संतुलन को बिगाड़ा है और हमारे लिए आर्थिक और स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक समस्याएं उत्पन्न कर दी हैं।

#जंगलों के #कटते रहने से #मानव-सभ्यता को खतरा पैदा हो गया है। मौसम में काफी परिवर्तन आ गया है। धरती के कुछ भागों में या तो लगातार कई वर्ष तक सूखा पड़ जाता है या फिर भयंकर बाढ़ आ जाती है।

वन और पानी अक्षय-स्त्रोत होते हैं, जब ये नहीं रहते हैं तो सदा बहने वाली #नदियां सूख जाती हैं, #बांधों में पानी का स्तर घट जाता है, #बिजली का उत्पादन रुक जाता है तथा #नहरों में पानी कम हो जाता है। इससे #अनाज कम उत्पन्न होता है और #उद्योगों के लिए संकट पैदा हो जाता है।

इस भयानक स्थिति का सामना करने के लिए #आबादी को कम करने के साथ-साथ #वृक्षारोपण के अभियान को भी #युद्ध_स्तर पर चलाने की #आवश्यकता है। वृक्षारोपण कर हम लगातार कम हो रहे वृक्षो एवं वनों को #संरक्षित कर सकते है। #वृक्षो को #मनुष्य का #सच्चा_मित्र कहा जाता हैं क्योंकि वृक्ष हमसे कुछ न लेते हुए भी हमें बहुत कुछ देते हैं जो एक सच्चा मित्र ही कर सकता है|

इसी उद्देश्य के साथ #समूण_फाउंडेशन पर्यावरण सरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियोँ के निर्वाहन स्वरुप हर वर्ष “#पेडोँ_से_है_रिश्ता_हमारा” कार्यक्रम के तहत सैकडोँ पौधोँ का पौधा रोपण करती है और पेड बनने तक देखभाल हेतु हर सम्भव प्रयासरत रहती है । #उत्तराखंड का #लोकपर्व #हरेला के #सुभ_अवसर पर आज दिनाँक 16/07/2020 को #थानाड़ण्ड, #किमसार, #पौड़ी गढ़वाल में #समूण_परिवार के सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया एवँ पेड़ बनने तक देखभाल हेतु UPT द्वारा जिम्मेदारी ली गई ।

समूण परिवार
पर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर अवश्य करें

 

















हरेला के पावन पर्व पर समूण फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण

Date: 13 July 2020

सिर्फ पौधा लगाना हमारा उद्देश्य नहीं बल्कि पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करना ही हमारा मकसद है ।
ओंकारनन्द राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में समूण फाउंडेशन द्वारा 2 वर्ष पूर्व लगाए गए पौधे आज पेड़ का रूप धारण कर रहे हैं और यह फ़ोटो आपके साथ साझा करते हुए हमें अपार खुशी महसूस हो रही है ।
हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लागना चाहिए और पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करना चाहिए ।
हर साल की भांति इस वर्ष भी हरेला के पावन पर्व पर 16 जुलाई को समूण फाउंडेशन किमसार, पौड़ी गढ़वाल में पौधारोपण करने जा रही है, आपका स्वागत है यदि आप इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहते हैं |
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
 



 

Saturday, 13 June 2020

अभिषेक के इलाज के लिए समूण फाउंडेशन द्वारा सहायता

इंसानियत ओर परोपकार 2 ऐसे शब्द जिससे सभी लोग भलीभांति परिचित है और शायद इनका कहीं ना कहीं इस्तेमाल भी करना चाहते है । इस आधुनिकता के युग मे बहुत सी संस्थाए इन क्षत्रो मैं कार्यरत भी है, इन्ही संस्थाओं मे से एक है समूण फाउंडेशन जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के हर वर्ग के लोगो की सहायता करना है फिर चाहे राशन वितरण हो या मेडिकल के क्षेत्र में किसी को हेल्प करना पड़े सब कुछ करने को हर संभव तत्पर रहते है। इसका एक छोटा सा उदहारण मात्र है, छोटे से बेटे अभिषेक का किस्सा जो इंसानियत और परोपकार जैसे शब्दो के साथ समूण फाउंडेशन का एक मजबूत रिश्ता जाहिर करता है। अभिषेक का मुद्दा श्रीमती रुचि देवी जी के माध्यम से प्राप्त हुआ, श्रीमती रुचि देवी जी जो कि ग्राम प्रधान है (ग्राम पंचायत बमाणा, विकासखंड देवप्रयाग, उत्तराखंड ) से समूण फाउंडेशन को एक पत्र के माध्यम से इस छोटे से बच्चे के दर्द का एहसास और माँ बाप की विवशता से अवगत करवाया। 

अभिषेक की उम्र 1 वर्ष 6 महीने पुत्र श्री केदार सिंह (मूल निवासी ग्राम :- सज्वाण गांव, पोस्ट ऑफिस :- खरसाडी, जिला :- टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड हाल निवासी :- अमृतसर, पंजाब जिसके पिता का मूलतः व्यवसाय होटल की नौकरी थी, परंतु इस महामारी के समय लॉकडाउन के कारण नौकरी भी नहीं रही इसलिय इस परिवार की स्तिथि बहुत खराब हो चुकी थी। इस परिवार के पास दूसरे राज्य में रहने और खाने की एक विकट समस्या उत्पन्न हो चुकी थी । ऐसे वक्त में अभिषेक जिसकी उम्र मात्र डेढ़ वर्ष की है जन्मजात एक बीमारी की वजह से परेशान था, इस संकट के समय में एक रात अचानक से अभिषेक का पूरा शरीर में सूजन आ चुका था और अब वो दर्द से रोने लगा पूरी रात दर्द से काटनी पड़ी। अभिषेक के माता पिता को कुछ समझ नही आ रहा था कि क्या हुआ, हालाँकि उन्हें इतना तो मालूम था कि अभिषेक को जन्म से ही किडनी मैं कुछ शिकायत है । खैर किसी तरीके से अपने दोस्तों और जानकारों से 70 हजार रुपये का कर्ज लेकर केदार सिंह जी ने अपने बेटे का इलाज भी करवा दिया। परंतु इलाज के बाद भी बीमारी ज्यों की त्यों बनी रही। पहले से ही परेशानी झेल रहे केदार सिंह जी के समक्ष अब समस्या विकट होती चली गयी एक तो नौकरी नही रही ऊपर से कर्ज और हो गया और बेटे की हालत भी जैसे के तैसे ही बनी हुई थी । तब ये मुद्दा समूण परिवार के समक्ष आया । समूण परिवार के सदस्यों ने तुरंत केदार सिंह जी से संपर्क किया तो पता चला कि अभिषेक का अल्ट्रासाउंड करवाना है जिससे उसकी बीमारी का पता चल सके। अल्ट्रासाउंड का खर्चा 8,000 रुपए था और केदार सिंह जी इस अवस्था मे नही थे कि अभिषेक का अल्ट्रासाउंड करवा सके। समूण परिवार ने तुरंत 10,000 रुपए केदार सिंह जी के खाते में प्राथमिक सहायता राशि के रूप मे भेज दी ताकि अल्ट्रासाउंड कर के बीमारी का पता चल सके।

सहायता राशि के कारण अभिषेक का अल्ट्रासाउंड हुआ फलस्वरूप ये पता चला कि अभिषेक PUJ Obstruction नामक एक बीमारी से गृसित था और जिसका ऑपरेशन के खर्च तकरीबन 90,000 रुपए है । समूण फाउंडेशन के द्वारा अस्पताल मे लगातार वार्तालाप के फलस्वरूप ऑपेरशन की राशि 50,000 रुपये की गई । परंतु तेज बुखार और माता पिता की पूर्ण सक्रियता की कमी के कारणवश इलाज में देरी हुई। पहले अभिषेक को मिगलानी बाल चिकित्सालय में एडमिट करवाया गया लेकिन बाद में माता पिता की मर्जी से उसे न्यू भंडारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया तथा अभिषेक के इलाज के लिए 20,000 रुपये न्यू भंडारी अस्पताल मे चेक के माध्यम से समूण फाउंडेशन द्वारा जमा करवाया गया। बाद में पुनः अभिषेक को मिगलानी बाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया और न्यू भंडारी अस्पताल में जमा किये गए पैसो को भी चेक के माध्यम से पुनः मिगलानी बाल चिकित्सालय में जमा करवाया गया और 6,000 रुपए श्री केदार सिंह जी के खाते में बाहर से दान दाताओ द्वारा डारेक्ट भेजे गए। अभिषेक की 1 सफल सर्जरी हो चुकी है, तथा एक और सर्जरी होनी है जो प्रायः 1 महीने बाद होगी।

अभिषेक के इलाज के इस प्रकरण में समूण फाउंडेशन द्वारा कुल 36,000 रुपये दिए गए जिसमे श्री केदार सिंह जी के खाते में 10,000 रुपए पहले ओर फिर 6000 रुपए बाद में ओर 20,000 रुपए अस्पताल के खाते में डाले गए।

इस परोपकारी कार्य के लिए समूण फाउंडेशन अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त करता है तथा अभिषेक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं सुखद जीवन की कामना करते हैं ।









समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

Saturday, 17 August 2019

समूण फाउंडेशन द्वारा "समूण वाटिका" मे पौधरोपण - 11/08/2019

उत्तराखंड के लोकगायक और गढरत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर दिनांक 11/08/2019 को नीमबीच तपोवन, ऋषिकेश में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया | यंहा पर समूण संस्था के माध्यम से एक "समूण वाटिका" का निर्माण किया गया है जिसे "समूण वन" के रूप में विकसित करने हेतु समूण संस्था प्रयासरत है | इस पौधारोपण कार्यक्रम में समूण फाउन्डेशन की टीम के साथ साथ क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों ने भी भाग लिया और पौधारोपण किया और साथ ही लोकगीतों के माध्यम से पर्यावरण को बचाने की गुहार लगाई गयी |

समूण फाउंडेशन पर्यावरण सरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियोँ के निर्वाहन स्वरुप हर वर्ष “पेडोँ से है रिश्ता हमारा” कार्यक्रम के तहत सैकडोँ पौधोँ का पौधा रोपण करती है और पेड बनने तक देखभाल हेतु हर सम्भव प्रयासरत रहती है । इस साल के वृक्षारोपण कार्यक्रम के पहले चरण मे दिनाँक 21/07/2019 को हरिद्वार के विवेक विहार सोसाईटी के अंदर पार्को और गलियोँ मे वृक्षारोपण किया गया और दुसरे चरण मे दिनाँक 11/08/2019 को ऋषिमुनियोँ की तपस्थली ऋषिकेश के समीप “तपोवन” नामक स्थान पर पौधरोपण किया गया ।