Saturday, 6 May 2023

प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल पंचायत जखणी लम्बगांव कम्बल वितरित किए गए ।

 14 January,2023


जैसे कि आप सभी को विदित है कि #समूण_फाउंडेशन हर नव साल को कंबल वितरण के रूप में मनाती है । 1 जनवरी २०२३  को ऋषिकेश से शुरू हुआ  था ,यह कंबल वितरण कार्यक्रम  टिहरी गढ़वाल के गौधाम ग्राम पंचायत जखणी लम्बगांव, प्रतापनगर पहुंचाया गया  था।  जहां पर 19 चयनित परिवारों जिनमे वृद्ध, विधवा, बच्चे एवँ महिलाएं समलित थी को कम्बल वितरित किए गए । आशा  करि की  इस कड़कड़ाती ठंड में इन परिवारों को प्रदान किए गए कम्बलों से थोड़ी राहत मिलेगी । 

यह कंबल वितरण कार्यक्रम जनवरी में  जारी था और इसके पश्चात गर्म कपड़े एवं मौजे (जुराब) बच्चों को वितरित किए गए । #समूण_परिवार सभी की कुशलता एवं खुशहाली की कामना करती है और अपने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करता है जिनके माध्यम से हमें दान प्राप्त होता है और परिणामस्वरूप हम इस तरह की सामाजिक कार्य करने में सफल होते हैं ।

समूण परिवार

मानवता की सेवा हेतु समर्पित

Please #share to support








www.samoonfoundation.org


No comments:

Post a Comment