उत्तरकाशी के सबसे अंतिम सीमावर्ती गांव ओसला में #समूण_फाउंडेशन के सौजन्य से खुलने वाले स्कूल (#समूण_आदर्श_विद्यालय_ओसला) के संबंध में ग्रामीणो के साथ तीसरे दौर की मीटिंग संपन्न हुई ।
यह बच्चे उत्तराखँड के उत्तरकाशी जिले के अंतिम गाँव ओसला के हैँ जहाँ पर न
सडक, न बिजली, न नेटवर्क, न स्वस्थ्य सुविधाएँ और न स्कूल है । येसे ही
350 से अधिक बच्चे शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारोँ से बंचित हैँ ।
समूण फाउंडेशन ने इन बच्चोँ के लिए इस दुरस्थ गाँव मे एक स्कूल खोलने का
निर्णय लिया है जो अप्रैल 2021 से सुचारु रुप से शुरु हो जायेगा ।
यह बच्चे हमारे देश के भविश्य है इसलिए यदि आप इस मिशन मे हमे सहयोग करना
चाहतेँ है तो आपका स्वागत है और इस विडियो को सरकार तक पहुँचा कर सरकार को
वास्तविकता से रुबरु करवाने मे हमेँ सहयोग करेँ ।
सभी देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दीक सुभकामनाएँ ।।
उत्तरकाशी के सीमावर्ती गांव ओसला गांव के ग्रामीणों का कहना है कि आजादी
से पहले जो हाल थे आज भी वैंसे ही है क्योंकि न ही हम आज तक आदि मानव जैंसे
जीवन जीने से स्वतंत्रत हुए है और न ही भारतीय संविधान के अनुकूल मिलने
वाले बुनियादी सुविधाओं जैंसे सड़क, विजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओ
आदि से गणतंत्र ।।
अप्रैल 2021 से समूण फाउंडेशन इस गांव में एक स्कूल खोलने जा रही है ।
हमे आपको बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि समूण फॉउंडेशन ने गणतंत्र
दिवस के दिन अपने निश्चित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम लौंगा जखोली रुद्रपयाग
के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री व स्कूल
शूज़ वीतरित किये। बच्चों के खिले हुए चेहरे और अध्यापकों व परिजनों का खुशी
हमे गौरवान्वित कर रही थी, हमे जिस तरह के आनंद की अनुभूति हुई उसे शब्दों
में बता पाना सम्भव नही है। बहुत बहुत धन्यवाद सभी सदस्यों व दान दाताओं
का क्योंकि आपके सहयोग से ही समूण फॉउंडेशन अपने उद्देश्यों को सफलता
पूर्वक पूर्ण कर रही है। पुनः आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं हमे इन बच्चोँ को आगे बढ़ने का अवसर देकर हर
क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार करना है, जिससे देश
के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकें।
हर बच्चे में प्रतिभा है बस उस प्रतिभा को अवसर प्रदान कर निखारने की आवश्यकता है।
समूण फाउंडेशन का प्रयास हर विध्यार्थी को बेहतर शिक्षा के साथ साथ कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना समूण कम्प्युटर प्रशिक्षण केन्द्र - सुमाडी रुद्रप्रयाग
#Samoon_Computer_training_institute
में विद्यार्थियों द्वारा पिछले 1 सप्ताह की गई प्रैक्टिकल और थ्योरी
कंप्यूटर प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं वास्तविकता को साप्ताहिक और मासिक
परीक्षाओं के माध्यम से निरक्षण किया जा रहा है । शिक्षा की गुणवत्ता में
सुधार लाने तथा विद्यार्थियों में परीक्षा के प्रति भय दूर करने के अलावा
नकल रहित परीक्षा करवाना मुख्य उद्देश्य है । ऐसे परीक्षाओं के माध्यम से
बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगी और परिणाम भी बेहतर होंगे क्योंकि आज के
बच्चे हमारे देश के भविष्य निर्माता है।
समूण कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से हम बेहतर कंप्यूटर प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध एवं प्रयासरत हैं ।
24 दिसंबर 2020, दिन बृहस्पितवार तै सुबेर 10 बजी बटि 11 बजी तक #विजय_मोहन_पैन्यूली जी कु दिशा निर्देशन अर #बचन_सिंह_रावत जी व #रमेश_इन्द्रदत्त_नैथानी जी कु सौजन्य सी उत्तराखंड क गाँधी स्व॰ श्री इंद्रमणि बडोनी जी की स्मृति मा उंकु जन्मदिन पर एक और #समूण_कार्यालय अर #कम्प्यूटर_प्रशिक्षण_केन्द्र कु शुभारंभ गोदाधार, अखोडी ग्यारह गाँव हिंदाव, विकासखण्ड: भिलंगना, जिला टिहरी गढ़वाल मा शुरू होणु छः ।
आप तै भी ये सुभ कारिज मा समल्यात होणु कु न्यूतु छ ता जरूर अयाँ ।
#निवेदन:- प्लीज पोस्ट तै #शेयर अवश्य करियांन ताकि क्षेत्र क मेधावी अर निर्धन विद्यार्थी ये केंद्र बटि फ्री कम्प्यूटर प्रशिक्षण सीखी सख्यां ।
Students are learning computer at Samoon Computer training institute - Rudraprayag. We are going to start one more computer training institute at Akhodi, Tehri Garhwal on 24th of this month.
समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र अखोडी, टिहरी गढ़वाल के लिए 5
कंप्यूटर एवं इनवर्टर (बच्चन सिंह रावत जी द्वारा दान स्वरूप प्राप्त हुए)
को ले कर पहुंचे समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य अजय पंत जी का क्षेत्रीय
जनता द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया ।
इस केंद्र के माध्यम
से घनसाली एवं आसपास के दूरस्थ सीमावर्ती क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों
तक सहयोग के साथ-साथ वहां पर मेधावी एवं निर्धन विद्यार्थियों को कंप्यूटर
प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह इस केंद्र से कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेकर
जीवन में कामयाब हो सकें ।
स्वागत हेतु दर्शन लाल आर्य जी एवं कीर्ति लाल जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ।
विनोद जेठुडी समूण परिवार मानवता की सेवा हेतु समर्पित
नंदकिशोर राणा जी के माध्यम से समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण
केंद्र सुमाड़ी, रुद्रप्रयाग के लिए एक दान स्वरूप प्राप्त हुए इनवर्टर और
प्रिंटर आज दिल्ली से रुद्रप्रयाग कार्यालय में अजय पंत जी के माध्यम से
पहुंच चुके है ।
#कोरोना
के कारण बच्चों को अभी तक कंप्यूटर प्रशिक्षण की क्लासें शुरू नहीं हो पाई
है लेकिन बहुत जल्द यहां पर निर्धन परिवार के बच्चों का निशुल्क कंप्यूटर
प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आज समूण फाउंडेशन द्वारा हाईस्कूल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दो
छात्रों को ग्याराह - ग्यारह सौ रुपये का चेक व प्रस्सति पत्र देकर
सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।
समूण संस्था प्रतिवर्ष गरीब
मेधावी विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति वितरित करती है जिसमे प्रतिवर्ष
कम से कम 100 मेधावी बच्चों को कुल तीन लाख की छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य
होता है ताकि धन के अभाव में कोई मेधावी छात्र छात्रा पढ़ाई से विमुख न हो।
आज समूण द्वारा छात्रवृत्ति पा रहे ऐसे ही दो छात्र, जिसमे एक शीशमझाड़ी
निवासी सागर थपलियाल ने 91% व श्यामपुर गुमानिवाला निवासी प्रियांशू कोठारी
ने 89% अंक प्राप्त किये हैं, इन दोनो छात्रों को मधुबन मन्दिर के सभागार
में राज्यमंत्री व चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शिव प्रसाद
ममगाईं व मधुबन मंदिर के स्वामी परमानंद महाराज जी के द्वारा 1100 रुपये की
प्रोत्साहन राशि के चेक व प्रस्सति पत्र प्रदान किये गए। छात्र पुरस्कार
राशी पाकर बहुत प्रसन्न हुए व अभिभावकों में समूण फाउंडेशन का धन्यवाद
किया।
हमे आपको बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि समूण फाउंडेशन के द्वारा छात्रवृत्ति पा रहे दो मेधावी छात्रों ने इस वर्ष #उत्तखण्ड_बोर्ड की #हाइस्कूल की परीक्षा में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है जिसमे से एक छात्र #सागर_थपलियाल ने 91% ✌अंक प्राप्त किये व दूसरे छात्र #प्रियांशु_कोठारी ने 87% अंक प्राप्त किये✌. समूण फाउंडेशन प्रतिवर्ष गरीब पृष्ठभूमि के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप देती है, ऐसे में छात्रवृत्ति पा रहे बच्चे ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो ये हमारे लिए बहुत गर्व का विषय बन जाता है🤗
और साथ ही हमारे स्पोर्ट्स व डोनर्स के बीच ये संदेश भी ले जाता है कि
आपकी समूण फाउंडेशन आपके दान व सहयोग को पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ
राष्ट्र निर्माण पर लगा रहा है। आज इन बच्चों की इस सफलता का श्रेय उन्हें
भी जाता है जिन्होंने स्कॉलरशिप प्रोजेक्ट पे हमे अब तक दान दिया है,
राजकीय
प्रार्थमिक विध्यालय एँव राजकीय उच्चतर माध्यमिक विध्यालय कोटी भरपूर के
विध्यालयोँ की जर्जर ईमारत के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय को एक पत्र
प्रेषित किया गया था, जिसके सम्बंध मे प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है । आशा
करते है कि यथा शिघ्र इन विध्यालयोँ की मरमत की जायेगी ।
आगे भी इसी तरह से समूण फाउंडेशन विद्यार्थियों और समाज के हितार्थ अपनी आवाज उठाता रहेगा ।
समूण फाउँडेशन निरंतर बिगत 9 वर्षो से भिन्न भिन्न सामाजिक और मानवीय कार्यो के माध्यम से मानवता की सेवा करती आयी है और कर रही है | इसी क्रम में मेधावी किंतु निर्धन विध्यार्थियोँ को शिक्षा हेतु छात्रव्रति प्रदान करना और उनका कैरियर मार्गदर्शन करना भी प्रमुख है | इस साल की छात्रविर्ती के लिए उत्तराखंड के किसी भी जगह से मेधावी एवँ निर्धन परिवारों के विध्यार्थी छात्रविर्ती के लिए आवेदन कर सकते है या यदि आप ऐसे विद्यार्थियों को जानते हो तो उनके छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म भर कर उन्हें समूण संस्था तक पहुंचाने में सहयोग कर सकते है । छात्रविर्ती फॉर्म आप www.samoonfoundation.org/downloads वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
चयनित विद्यर्थियों को संस्था संपर्क करेगी और छात्रविर्ती के चेक प्रदान करेगी । इससे पहले भी समूण संस्था 4 लाख तक की छात्रविर्ती ऐसे विद्यार्थियों को प्रदान कर चुकी है जो बहुत ही गरीब परिवार से है और जिनकी आर्थिक स्तिथी बहुत ही दयनीय है क्योंकि अधिकतर विधार्थियों की पालन पोषण की जिम्मेदारी सिंगल पैरेंट पर है ।
आर्थिक या सामाजिक सीमाओं के कारण हमारा एक भी बच्चा पीछे न रह जाए, इसलिए हम सभी लोगों को समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने हेतु आगे आना चाहिए | सभी सामर्थ्यवानोँ से भी विनम्र निवेदन है कि वे अपने प्रतिभा व क्षमता के अनुसार विध्यार्थियोँ के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपना योगदान देने का शुभ सँकल्प लेते हुए अपने बच्चे के साथ ही किसी एक और बच्चे की पढ़ाई में भी मदद करें और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका रेखांकित करें । सरकारी विद्यालय में एक विद्यार्थी की एक साल की अनुमानित पढाई खर्च रुपये 3000/- सुनिश्चित की गयी है | यदि आप किसी एक विद्यार्थी को उसके बेहतर शिक्षा हेतु सहयोग करना चाहते है तो समूण खाते में 3000/- रुपये ट्रान्सफर कर सकते है | विद्यार्थी का रिपोर्ट कार्ट, संपर्क नंबर और यदि किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप समूण फाउन्डेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है |
कृपया अपने सभी उत्तराखंडी दोस्तो को यह मैसेज फारवर्ड कर हमे ऐसे विद्यर्थियों तक पहुंचने में सहयोग करें |
धन्यवाद 🙏🏻 समूण परिवार मानवता की सेवा हेतु समर्पित
दिनाँक 08/09/2019 को ग्राम तुणगी, देवप्रयाग मे “समूण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र” का लोकार्पण किया गया जिसमे समूण परिवार के सदस्योँ के साथ साथ ग्रामीणों एवँ क्षेत्रवासियोँ ने बढ चढ कर भाग लिया और केंद्र खुलने के लिए खुशी जाहिर करते हुए सिलाई सिखने के प्रति उत्सुकता दिखाई और तत्काल 20 बालिकाओँ / महिलाओँ ने आवेदन भी किया । गांव की प्रशिक्षित महिला शीला जी जिनके पास २ साल का अनुभव के साथ कौशल विकाश मंत्रालय के अधीन 1 वर्ष का डिप्लोमा भी है जो गाँव की महिलाओं को प्रशिक्षण देगी ।
ग्रामिण महिलाओँ को आत्मनिर्भर बनाने एँव महिलाओँ के सशक्तिकरण हेतु समूण फाउंडेशन के इस कदम की क्षेत्रवासियोँ प्रसंसा एँव सराहना की । समूण परिवार इस नेक कार्य हेतु आर्थिक सहयोग करने निम्न्लिखित सभी दान दाताओँ का हार्दिक आभार प्रकट करती है ।
कमल कांत सिँह जी
एम के टोलिया जी
धनवीर जेठुडी जी
अजय पंत जी
पायल गर्ग जी
रश्मी लाल जी
आयुश्मान जी
विनोद जेठुडी जी
आशा करतेँ है कि ग्रामिण बालिकायेँ और महिलाएँ इस सिलाई केंद्र से सिलाई सिख कर लाभांवित होंगे ।
धन्यवाद
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Women are worst affected when it comes to unemployment and poverty. Without any income of their own, they need to depend on men for anything and everything. If the men are also unemployed, the matter gets worse. Women empowerment through self-reliance and financial independence can be achieved by providing vocational training, through which women can either start up something of their own or take- up a job.
Samoon Foundation is going to start it's first "Samoon Sewing Training Centre" at village Tudangi near Devprayag to make women self-sufficient and confident. Stitching garments is one job that remains till end of the mankind. Further, basic tailoring skills enable women to work from home, they can continue in their traditional role as homemaker and yet earn. Tailoring is something which women can immediately start right from their homes upon completion of their course.
The centre will be started with 5 sewing machines and later we have planned to start embroidery, arts and designing skills as well. Please share to spread the news among all your near and dear ones.