Date: 29 July 2020
हमे आपको बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि समूण फाउंडेशन के द्वारा छात्रवृत्ति पा रहे दो मेधावी छात्रों ने इस वर्ष #उत्तखण्ड_बोर्ड की #हाइस्कूल की परीक्षा में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है जिसमे से एक छात्र #सागर_थपलियाल ने 91% ✌अंक प्राप्त किये व दूसरे छात्र #प्रियांशु_कोठारी ने 87% अंक प्राप्त किये✌. समूण फाउंडेशन प्रतिवर्ष गरीब पृष्ठभूमि के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप देती है, ऐसे में छात्रवृत्ति पा रहे बच्चे ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो ये हमारे लिए बहुत गर्व का विषय बन जाता है🤗 और साथ ही हमारे स्पोर्ट्स व डोनर्स के बीच ये संदेश भी ले जाता है कि आपकी समूण फाउंडेशन आपके दान व सहयोग को पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ राष्ट्र निर्माण पर लगा रहा है। आज इन बच्चों की इस सफलता का श्रेय उन्हें भी जाता है जिन्होंने स्कॉलरशिप प्रोजेक्ट पे हमे अब तक दान दिया है,
आप सबको भी बधाई
No comments:
Post a Comment