Monday 28 September 2020

अनुराग चौहान द्वारा यूट्यूब से पहली कमाई का कुछ अंश समूण फाउंडेशन को दान दिया

Date: 23 July 2020

किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत शुभ कार्य से होना चाहिए इसीलिए हमारे समूण परिवार के सदस्य Anurag Chauhan⁩ अनुराग चौहान जी ने जब यूट्यूब के माध्यम से अर्जित पहली धनराशि रुपए 8000 प्राप्त किए तो उसमें से रुपए ₹1100 की धनराशि दान स्वरूप समूण फाउंडेशन में ट्रांसफर की है ।

अनुराग चौहान जी दिल्ली में अपना एक कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाते हैं और बच्चों को पढ़ाते समय वह उस क्लास की वीडियो बनाकर यूट्यूब में डाल देते हैं जिससे उनको एक अतिरिक्त आमदनी होती है इसलिए उनका मानना है कि समाज से ही मिला हुआ धनराशि का कुछ भाग समाज के लिए ही काम आना चाहिए और निर्णय लिया है कि आगे भी यदि यूट्यूब के माध्यम से वह कुछ धनराशि अर्जित करते हैं तो उसका कुछ हिस्सा अवश्य ही सामाजिक एवं मानवीय कार्यों हेतु समूण फाउंडेशन में दान स्वरूप प्रदान करेंगे ।

आपकी इस सोच को हमारा प्रणाम 🙏🏻 और समूण परिवार के सभी सदस्यों से मेरा व्यक्तिगत निवेदन है कि अनुराग चौहान जी के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें और अपने बच्चों को आप mathematics में यदि और स्ट्रांग बनाना चाहते हैं तो अनुराग जी के वीडियो अपने बच्चों को अवश्य दिखाएं क्योंकि सरल और संक्षिप तरीके से वह बच्चों को पढ़ाते है ।

https://www.youtube.com/AnuragChauhanMaths

No comments:

Post a Comment