Monday, 28 September 2020

समूण फाउंडेशन के सदस्य सुदर्शन सिँह पवाँर द्वारा सुमित्रा देवी के ऋण का भुगतान

Date: 23 July 2020

गरीब, निर्धन और असहाय सुमित्रा देवी जी ने बिटिया की शादी के लिए बैँक से ऋण लिया था और उसे चुकाने में असमर्थ समूण फाउंडेशन से निवेदन किया है कि वह बैंक का ऋण चुकाने में सहयोग करें क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है उनके दिव्यांग पति घर में ही रहते हैं और बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी सुमित्रा देवी जी के ऊपर आ गई है जो कि ध्याडी मजदुरी कर जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है ।

समूण फाउंडेशन के सदस्य सुदर्शन सिँह पवाँर जी जब उक्त परिवार की दयनीय स्तिथी से अवगत हुए तो त्वरित कार्यवाही करते हुए बैँक का समस्त ऋण रुपये 17000/- का समस्त भुगतान करने का निर्णय लिया ।

जितना ऋण लिया था उससे भी ज्यादा चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ऋण बढता चला जा रहा था जिससे परिवार मानसिक दबाव मे था कि कहीँ जिस घर मे रह रहेँ है उस घर की कुडकी न हो जाय लेकिन अब यह खबर सुनकर सुमित्रा देवी जी एँव परिवार प्रसन्न है ।
जल्द ही परिवार के बैंक से लिया हुआ ऋण का सम्पूर्ण भुगतान करके क्लीयरेंस कॉपी आप सभी के साथ साझा की जाएगी ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर अवश्य करें

 




No comments:

Post a Comment