Tuesday, 29 September 2020

समूण फॉउंडेशन द्वारा सुनीता जखमोला जी के इलाज में सहयोग हेतु रु० 7०००/- का चेक प्रदान किया गया

Date: 27 July 2020

समूण फॉउंडेशन द्वारा कुछ दिन पूर्व में बहुत गरीब कैंसर पेसेंट श्रीमती सुनीता जखमोला पत्नी श्री सुमन जखमोला निवासी मोतीचूर देहरादून की मदद हेतु अपील की गयी थी । हमे आपको बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आज समूण फॉउंडेशन द्वारा सुनीता जखमोला जी के इलाज में सहयोग हेतु रु० ७०००/- का चेक प्रदान किया गया जिससे वह अपने कुछ महंगे एडवांस टेस्ट्स करवा पाएंगी। हम आभारी हैं अपने प्रत्येक दानकर्ता का जिनके सहयोग से हम ऐसे गरीब जरूरतमंद लोगों की कुछ मदद कर पाते है। हमारे पोस्ट्स शयेर कर के दान करने में सक्षम लोगों तक पहुंचाने वाले सभी सोशलमीडिया के सहयोगियों का भी बहुत बहुत धन्यवाद।

कमल जोशी
समूण परिवार

 




No comments:

Post a Comment