Date: 1 Aug 2020
#मानवता_के_नायक #Heros_of_Humanity
हमारे आस पास घटित होने वाली हर छोटी बड़ी अप्रिय घटनाओं व नकारात्मक
विषयों की चर्चा तो बहुत होती है लिकेन किसी प्रेरणा देने वाली सकारात्मक
घटना पर चर्चा नही होती इसलिए समूण फाउंडेशन ने समाज मे घटित हो रही
सकारात्मक और प्रेरक बातों को प्रसारित करने की मुहिम Heros Of Humanity
शुरू की है जिसमे हम ऐसे लोगों की बात करेंगे जिन्होंने कोई मानवीयता का
प्रेरक कार्य किया हो। तो आज के हमारे #हीरो_ऑफ_ह्यूमैनिटी है #होमगार्ड_जवान #विकास_आर्य, आइए पढ़ते हैं कि क्या प्रेरक कार्य किया है विकास ने,,,,,,,,,,,
----------------------------------------
भद्रकाली चौकी में तैनात ढालवाला निवासी उत्तराखण्ड होमगार्ड जवान विकास
आर्य को ड्यूटी जाते हुए सड़क के किनारे एक महंगा मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला,
जो उन्होंने सुरक्षित अपने पास रख लिया, फोन लॉक्ड होने की वजह स्वयं से
इसके स्वामी की खोज करना संभव नही था और फोन की बैटरी भी बेहद डाउन थी,
इसीलिए घर से चार्जर मंगवा कर ये फोन खुला रखा ताकि इसपर स्वामी के परिचित
का कॉल आ सके या अपना फोन खोजने के लिये वो कॉल कर सके ताकि ये फोन स्वामी
को लौटाया जा सके और ऐसा हुआ भी करीब एक घन्टे बाद फोन पर इकसे स्वामी
संदीप चौहान निवासी शीर्वाणी लम्बगांव टिहरी गढ़वाल का फोन आया जो बेहद
परेशान लग रहे थे। जवान विकास आर्य ने उन्हें अपना परिचय दिया और बताया कि
उनका फोन सुरक्षित है और वह अपना फोन भद्रकाली चौकी से आके ले सकते हैं।
कुछ देर बाद फोन स्वामी संदीप चौहान के पहुंचने पर संदीप के फिंगरटच से फोन
अनलॉक करवा कर और फोन में मौजूद कुछ फोटोज देख ये तस्सली होने पर की ये
फोन संदीप का ही है उत्तखण्ड होमगार्ड जवान विकास आर्य ने वो फोन उनको लौटा
दिया। अपना महंगा फोन वापस पा कर संदीप भेहद खुश थे और उन्हें अपने फोन
वापस मिलने का अब तक विश्वास नही हो पा रहा था।
----------------------------------------
आशा है कि आपको कोरोना के इस निराशा और उदासी के दौर में सकारात्मकता व प्रेरणा देने वाली हमारी ये पहल #मानवता_के_नायक
अच्छी लगी होगी। यदि आपके आस पास भी ऐसी कोई प्रेरक घटना होती है, तो
कृपया हमसे साझा करें हम उसे जरूर अपने पेज पर साझा करेंगे। plz कमेंट
करके हमारे आज के नायक विकास आर्य की सराहना अवश्य करे🤗
कमल जोशी
समूण परिवार
No comments:
Post a Comment