Tuesday 29 September 2020

सुमित्रा देवी के बैंक कर्ज का भुक्ततान

Date: 1 Aug 2020

किसी भी आर्थिक अड़चन से निकलने का सबसे आसान रास्ता है #कर्ज , लेकिन जब ये ही कर्ज इंसान चुका नही पता तो ये कर्ज उसका जीवन उतना ही मुश्किल कर देता है। 

कुछ ऐसा ही कहानी थी सुमित्रा देवी की गरीबी ऊपर से विकलांग पति और बेटियों की माँ यह महिला अपने दम पर ध्याडी मजदूरी कर के जीवन यापन कर रही थी, बड़ी बेटी के विवाह में लिए बैंक के कर्ज को बमुश्किल चुका रही थी लेकिन कोरोना ने उनको बिलकुल बेरोजगार कर दिया और अब जब बैंक के सिर्फ 17000 ही बकाया था ये लोन चुकाने में पूरी तरह असमर्थ हो गईं, 3 साल ईमानदारी से बैंक का लोन चुकाया और अब जब लोन खत्म होने वाला था डिफॉल्टर होने की कगार पर आ गयी, अन्य बेटियों की शादी में अब बैंक से कर्ज की उम्मीद तो खत्म हुई सो अलग उल्टा अब तो बैंक की रिकवरी की कार्यवाही का सोच सोच कर ये बिल्कुल हताश हो गईं, पहले ही गरीबी में दयनीय जीवन और अब बैंक रिकवरी की डर, SC/ST समाज से होने की वजह से मुख्य गांव से दूर घर कि कोई सक्षम व्यक्ति इनकी स्थिति देखे और मदद करे, कहीं से कोई सहारा नही कोई मदद का जरिया नही, लेकिन कहते हैं ना अगर नियत अच्छी हो तो कोई न कोई रास्ता जरूर निकलता है, कहीं से इन्हें #समूण फाउंडेशन के बारे में पता चला और जब हमने पता किया तो इनकी हालात हमारी कल्पना से भी दयनीय थी फिर भी सुमित्रा जी ने अपने लिए हम से कुछ नही मंगा सिवाय इसके की हम उनका ये कर्ज चुका दें। उनका कहना था कि वो भूखे पेट गुजरा कर लेंगी पर इस कर्ज के साये में नही जी सकतीं, इनका ये जज्बा देखकर हमने भी अपने सभी दानियों से इनकी मदद की अपील की ओर इनके कर्ज के बकाया के ₹17000/- बैंक को चुका दिए. कर्ज उतने के बाद इनके मायूस चहेरे पे जो मुस्कान आयी वो हमें सारी उम्र का सुकून दे गयी🤗, आप इनकी आँखों की खुशी देखकर ये अंदाजा लगा सकते है कि इस कर्ज का इनके जीवन मे कितना बोझ रहा होगा, समूण फाउंडेशन ने किस तरह एक हताश इंसान को जीवन की उमंग दी है। धन्यवाद सभी दानकर्ताओं और सहयोगियों का हमे ऐसे जरूरमन्दों की मदद के योग्य बनाने के लिए🤗🛐💐

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/videos/697860197738219/


कमल जोशी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर टू सपोर्ट

No comments:

Post a Comment