Showing posts with label HELP. Show all posts
Showing posts with label HELP. Show all posts

Tuesday, 9 March 2021

मूण फाउंडेशन के माध्यम से टिहरी गढ़वाल में एक और अति निर्धन परिवार के घर के जीर्णोद्वार का सामान घर तक पहुंचाया गया

Date: 1 March 2021

मानवता की सेवा के पवित्र पथ पर निरंतर अग्रसर समूण फाउंडेशन के माध्यम से टिहरी गढ़वाल में एक और अति निर्धन परिवार के घर के जीर्णोद्वार के लिए लगाने वाले सीमेंट और सरिया खरीद कर उनके घर तक पहुंचाया गया |

ऐसे मानवीय एवं सामजिक कार्यों के लिए हमें दान देने वाले समस्त समूण परिवार के सदस्यों एवं दानदाताओं का हार्दिक आभार क्योंकि आपके सहयोग से ही हम यह सब करने में सफल हो पाते हैं |

सभी सामर्थ्यवानों से यथासंभव सहयोग की अपेक्षा तथा बाकी सदस्यों से समूण द्वारा निष्पादित कार्यों को शेयर करने हेतु निवेदन करते हैं | कृपया पोस्ट को साझा करके अपना आशीर्वाद बनायें रखे |

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support

 




 

बहुत जल्द श्री लाल जी के घर के जिर्णोद्वार का कार्य पुर्ण हो जायेगा

Date: 27 Feb 2021

66 वर्षिय ....... लाल जी 9 सदस्योँ के परिवार मे अकेले कमाने वाले है, लेकिन वृद्धवस्था एँव स्वास्थ्य सही न होने के कारण ध्याडी मजदूरी करने में असमर्थ है, परिणामस्वरुप परिवार के उपर जिविकोपार्जन के लिए एक बहुत बडा सँकट खडा हो गया है, लेकिन उससे भी बडी चुनौति यह कि जिस घर मे यह परिवार रह रहा है उस घर की स्तिथी एतनी जर्जर है कि कभी भी कोइ बडी दुर्घटना हो सकती है, जिसको मध्यनजर रखते हुए समूण फाउंडेशण ने श्री लाल जी के घर के जिर्णोद्वार हेतु लगने वाले मटिरियल के लिए रुपये 20,000/- हजार की छोटी सी सहायता राशी दुकानदार उत्तम नेगी जी के एकाउंटॅ मे ट्रांसफर कर दिये गये है । बहुत जल्द श्री लाल जी के घर के जिर्णोद्वार का कार्य पुर्ण हो जायेगा ।
हम श्री लाल जी एँव परिवार के सुखद जीवन की कामना करते हैँ ।
श्री लाल जी की सबसे बडी 19 वर्षिय बिटिया के निवेदन पर नाम और पता साझा नही किया गया है ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित




दिब्यांग लक्षमण जी की दुकान के लिए तराजू दान दिया गया

Date: 23 Feb 2021

महीने में जब भी 2-3 दिन की छुट्टियां पड़ती है तो हम यह अमूल्य समय अपने परिवार एवं बच्चों के साथ बिताते हैं, क्योंकि यही वह समय होता है जिसके लिए हम इतनी मेहनत करते है और परिवार से दूर रहते है | लेकिन हमारे बिच में कुछ ऐसे भी मानवता प्रेमी और सामाज सेवा को समर्पित ब्यक्तित्व होते है जो इस कीमती समय को दूसरों के हितार्थ लगाने में सुखद अनुभूति महसूस करते है, क्योंकि उनका मानना है कि दूसरे जरूरतमंदों के मुरझाये हुए चेहरों पर खुशी देखकर जो संतुष्टी मिलती है वही उनकी सबसे बड़ी खुशी होती है |

ऐसे ही महान ब्यक्तित्व के धनी हमारे समूण परिवार में श्री विजय मोहन पैन्यूली जी है जो चमोली के दुरस्त जगह पर नौकरी करते है और जब भी देहरादून परिवार के पास आते है समूण के विलम्ब पड़े सभी कार्यों को निष्पादित करते है | पिछली छुट्टियों मे ओसाला गांव में खुलने वाले स्कूल के सम्बन्ध में देहरादून में विभिन्न विभागों के चक्कर, उससे पहली छुट्टी में चमोली सिलाई केंद्र और उससे पहले दिब्यांग लश्मण की दूकान के लिए सामान भिजवाना, रुद्रप्रयाग एवं टिहरी कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्रो से सम्बंधित समस्त काम निपटना आदि पैन्यूली जी द्वारा किये जाते है और इसके साथ ही समूण फाउंडेशन में बड़ी मात्रा में स्वयं भी दान करना और दूसरों को भी दान देने हेतु प्रेरित करना श्रीमान पैन्युली जी प्रयास करते रहते है | 2 दिन पूर्व ही पैन्यूली जी के माध्यम से 11000 हजार रुपयों का दान प्राप्त हुआ |

दिब्यांग लक्षमण के लिए समूण फाउंडेशन के माध्यम से दूकान तो खुल गयी है लेकिन लक्षमण जी ने इच्छा जाग्रत की थी की उनके लिए एक इलेट्रॉनिक्स तराजू मिल जाय तो उन्हें सामान तोलने में आसानी होती तो सम्मानित सदस्य चंद्र मोहन कोटियाल जी के सौजन्य से और श्री विजय मोहन पैन्यूली जी के प्रयासो से आज दिब्यांग लक्षमण जी के लिए तराजू खरीद दिया है जो बहुत जल्द चमोली में लक्षमण जी की दूकान तक भेजा जाएगा |

एक बार दान देने की बजाय हम किसी को जीवन भर के लिए स्वरोजगार खोलकर सक्षम बनायेँ यह हमेशा ही समूण परिवार का प्रयास रहता है इसलिए हमने दिब्यांग लक्षमण जी के लिए दुकान खोलने का निर्णय लिया ।

विनोद जेठुड़ी
समूण परिवार
Please #Share to support





 

रिखणीखाल ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल में आज समूण फाउंडेशन की तरफ से कंबल वितरित किये जा रहे है।

रिखणीखाल ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल में आज समूण फाउंडेशन की तरफ से कंबल वितरित किये जा रहे है।

लाभार्थियों के नाम:-

1. श्री बचन सिह - ग्राम सिमलधर
2. श्रीमती कमला देवी - ग्राम र्काण्डया मल्ला
3. श्री दिलबर सिंह - ग्राम कण्डिया तल्ला
4. श्रीमती आशा देवी - ग्राम कण्डिया मल्ला
5. श्रीमती माया देवी पत्नी स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह गुसाईं - ग्राम डिंड
6. श्रीमती जमोत्री देवी पत्नी स्वर्गीय श्री भारत सिंह रावत - ग्राम डिंड
7. श्रीमती सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय श्री पदमेन्द्र सिंह गुसाई - ग्राम डिंड
8. श्री चन्दन सिंह पटवाल – ग्राम मुछयेल गाँव
9. श्रीमती रामी देवी - ग्राम गाजा
10. श्री मंगी लाल - ग्राम गल्ले गाँव
11. श्री झबर सिंह नेगी - ग्राम गल्ले गाँ\\व
12. श्रीमती मन्ना देवी - ग्राम गल्ले गाँव
13. श्रीमती किसनी देवी - ग्राम गल्ले गाँव
14. श्रीमती द्रोपति देवी - ग्राम गल्ले गाँव
15. श्री प्रेम जख्मोला - ग्राम जसकोट
16. श्रीमती लूड़ी देवी - ग्राम कोटडी
17. श्रीमती सुनीता देवी पत्नी गबबू - ग्राम कोटडी
18. श्रीमती चेपड़ी देवी - ग्राम कोटडी
19. श्रीमती सुरेशी देवी पत्नी स्वर्गीय श्री कृष्णा सिंह रावत - डबराड़ गाँव
20. श्रीमती सिंधा देवी पत्नी स्वर्गीय श्री होशियार सिंह रावत - ग्राम शेरुगाड़
21. श्रीमती कमला देवी पत्नी स्वर्गीय श्री भारत सिंह रावत - ग्राम जवडी रौल
22. श्रीमती सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय श्री रेवत राम - ग्राम लखनपुर
23. श्री दीपक सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री ख्यात सिंह - ग्राम बसु श्यार

इस कार्य को सम्पन्न करवाने में विशेष सहयोग करने वाले श्री हरेंद्र सिंह रावत (शेरोगाड), लक्ष्मण नेगी (कंडिया), धीरेंद्र रावत (पैगड़ी), बिक्रम गुसाईं (गाजा), प्रमोद गुसाईं (गाजा) व अन्य सभी का समूण परिवार की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद 🙏

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

 





रुद्रप्रयाग एवं आसपास के क्षेत्रों में कुछ और चयनित जरूरतमंद परिवारों को समूण परिवार की रुद्रप्रयाग टीम द्वारा कंबल वितरित किए गए

Date: 02 Feb 2021

रुद्रप्रयाग एवं आसपास के क्षेत्रों में कुछ और चयनित जरूरतमंद परिवारों को समूण परिवार की रुद्रप्रयाग टीम द्वारा कंबल वितरित किए गए।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज शेयर करके समर्थन करें

 






 


हरदयाल जी के इलाज के लिए हर संभव सहयोग के हाथ बढ़ाए ।

Date: 31 Jan 2021

29 वर्षीय उत्तरकाशी पुरोला निवासी हरदयाल जी की दोनों किडनियां खराब है और 1 साल से यह डायलिसिस पर है । इनके परिवार में इनके माता-पिता व दो छोटे भाई बहन हैं। इनके पिता जी ध्याड़ी मजदूरी करते हैं । अपने परिवार में हरदयाल ही कमाने वाले थे परन्तु दोनों किडनी खराब होने की वजह से यह अब कुछ भी करने में असमर्थ हैं । हरदयाल सिंह जी को हफ्ते में 3 दिन डायलिसिस कराना पड़ता है। आयुष्मान कार्ड बना हुआ है पर इतने समय से डायलिसिस करते-करते इसकी लिमिट खत्म हो चुकी है। पिछले 1 साल से डायलिसिस कराने से इन पर काफी कर्जा भी हो चुका है और इनके इलाज के चलते इनका पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अब इनके सामने एक ही उपाय है कि यह किडनी ट्रांसप्लांट कराएं । इनकी माता जी इन्हें अपनी किडनी दे रही हैं परंतु पैसों के अभाव में यह किडनी ट्रांसप्लांट नहीं करवा पा रहे हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इन्हें साढ़े चार लाख तक का खर्चा लगेगा । उन्होंने दो लाख जमा कर दिए हैं परंतु बाकी पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। अभी यह परिवार चंडीगढ़ पीजीआई में हैं। अब तक इनका किडनी ट्रांसप्लांट हो जाता परंतु पैसे ना होने से इनका ट्रांसप्लांट नहीं हो पा रहा है। इस समय इनके लिए छोटी सी मदद भी बहुत बड़ी है।

हरदयाल जी के इलाज के लिए हर संभव सहयोग के हाथ बढ़ाए ।

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support






 

मध्य रात्रि में द्वारिका, पालम और धोला कुआं आदि क्षेत्रों में समूण फाउंडेशन की टीम द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए

Date: 31 Jan 2021

मध्य रात्रि में द्वारिका, पालम और धोला कुआं आदि क्षेत्रों में समूण फाउंडेशन की टीम द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए । टीम के मुख्य सदस्यों में मनोज पालीवाल जी, मनोज नेगी जी, विकाश थपलियाल जी आदि शामिल रहे ।

इस तरह से दिल्ली के अन्य तीन जगहों पर भी समूण फाउंडेशन की अन्य टीमों द्वारा कंबल वितरण किए जा रहे हैं। CSR फण्ड के अधीन यह प्रोजेक्ट दिल्ली में किया गया ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

 





 

दिब्यांग लक्षमण जी के लिए स्व-रोजगार शुरू करके उन्हें स्वावलमभ्बी बनाने का एक छोटा सा प्रयास समूण परिवार का

Date: 28 Jan 2021

दिब्यांग लक्षमण जी के लिए स्व-रोजगार शुरू करके उन्हें स्वावलमभ्बी बनाने का एक छोटा सा प्रयास समूण परिवार का, ताकि वह अपने और अपनी वृद्ध माता जी की देख रेख बखूबी से कर सकें और उन्हें किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े |

आशा करते हैं कि यह छोटी सी दूकान लक्ष्मण जी और उनकी वृद्ध माता जी के जीवन यापन हेतु सार्थक सिद्ध होगी | बाँजबगड, चमोली गढवाल के समस्त ग्रामीणों से निवेदन है की लक्षमण जी की दूकान से सामान खरीद कर उन्हें सहयोग करें |

आप सभी को बता दें कि लक्षमण जी विजली का काम करते थे और विजली का करंट लगने से लक्षमण जी चलने फिरने में असमर्थ हैं | लक्षमण जी ने हमसे आर्थिक सहायता के लिए निवेदन किया था तो हमने उन्हें सुझाव दिया की एक बार हम आपको दे देंगे लेकिन आगे क्या करोगे तो तब हमने उनके लिए दूकान खोलने का ऑफर दिया जिसको उन्होंने स्वीकारा और आज दूकान खोलकर बहुत खुश हैं |

दोस्तों यदि आपको हमारा यह छोटा सा अच्छा लगा तो पोस्ट को #शेयर करके अपना समर्थन अवश्य दें, ताकि हम कुछ और लक्षमण जी जैसे लोगों तक पहुंचा पायें | यदि आप इसे लोगों के लिए सहयोग करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है |

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support





 

दिव्यांग लक्ष्मण सिंह के लिए दुकान खोलने के लिए सामान उनके गांव तक पहुंच चुका है

Date: 28 Jan 2021

समूण परिवार के सौजन्य से दिव्यांग लक्ष्मण सिंह के लिए दुकान खोलने के लिए सामान उनके गांव तक पहुंच चुका है। बहुत जल्द लक्ष्मण जी दुकान शुरू करते हुए अपना आजीविका चलाना शुरू कर देगें।

लक्ष्मण जी ने हमसे कुछ आर्थिक सहायता मांगी थी तो हमने उन्हें आर्थिक सहायता देने की बजाय आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हीं के गांव में उनके लिए एक परचून की दुकान खोली है ताकि वह इस दुकान के माध्यम से अपना जीवन आसानी से काट सकें ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार



 

समूण फॉउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री व स्कूल शूज़ वीतरित किये

Date: 25 Jan 2021

हमे आपको बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि समूण फॉउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के दिन अपने निश्चित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम लौंगा जखोली रुद्रपयाग के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री व स्कूल शूज़ वीतरित किये। बच्चों के खिले हुए चेहरे और अध्यापकों व परिजनों का खुशी हमे गौरवान्वित कर रही थी, हमे जिस तरह के आनंद की अनुभूति हुई उसे शब्दों में बता पाना सम्भव नही है। बहुत बहुत धन्यवाद सभी सदस्यों व दान दाताओं का क्योंकि आपके सहयोग से ही समूण फॉउंडेशन अपने उद्देश्यों को सफलता पूर्वक पूर्ण कर रही है। पुनः आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

 



 




गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल यूनिफार्म, शूज और पाठ्य सामग्री वितरित

Date: 25 Jan 2021

राजकीय प्राथमिक विद्यालय लौंगा, जखोली, जिला रुद्रप्रयाग के सभी निर्धन विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस 26/01/2019 के अवसर पर स्कूल यूनिफार्म के शूज और पाठ्य सामग्री वितरित करते समूण परिवार के सदस्य ~

जितना ज्यादा हम अपनी भावी पीढी के उपर शिक्षा के क्षेत्र मे ईंवेस्ट करेँगे उतना ही हम देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर सकते है ।

Wednesday, 3 February 2021

मानवता की सेवा हेतु समर्पित

Date: 24 Jan 2021

माना कि हम उन्हें सब कुछ प्रदान नही कर सकते हैं ।
लेकिन कुछ दिनों के लिए ही सही .........
उनके मुर्झाए चेहरों पर छोटी सी मुस्कुराहट तो ला ही सकते हैं ।।

विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर करके समर्थन दें





 

विन्दोदरी देवी जी के घर के जीर्णोद्धार के लिए एक ट्रक बजरी और 25 कट्टे सीमेंट उनके घर तक पहुंचाए गए

Date: 22 Jan 2021

विन्दोदरी देवी जी के घर के जीर्णोद्धार के लिए एक ट्रक बजरी और 25 कट्टे सीमेंट उनके घर तक पहुंचाए गए साथ ही ₹11,000 ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से उनके एकाउन्ट में आलरेडी पहुंच चुके हैं ।

बहुत जल्द विन्दोदरी देवी जी के घर के जीर्णोद्धार का काम पूर्ण हो जाएगा और अब उन्हें बरसात के समय दूसरों के घरों में शरण नहीं लेनी पड़ेगी । हम विन्दोदरी देवी जी एवं परिवार के सुखद जीवन की कामना करते हैं ।

यदि आपको समूण फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे मानवीय एवं सामाजिक कार्य पंसद आते है तो समूण की पोस्टों को शेयर करके अपना समर्थन एवँ सहयोग अवश्य दें ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

https://www.facebook.com/watch/?v=434385684405103

Grocery shop for Divyang Lakshman Singh Rawat in Chamoli

Date: 22 Jan 2021

Give a man a fish and you feed him for a day; teach a man to fish and you feed him for a lifetime. The grocery item has been purchased which will be delivered to Chamoli to open a grocery shop for Divyang Lakshman Singh Rawat.

Vinod Jethuri
Team Samoon
Dedicated to humanity







 

प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल में चयनित जरूरतमंद परिवारों को समूण परिवार की टिहरी टीम द्वारा कंबल वितरित किए गए

Date: 22 Jan 2021

प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल में चयनित जरूरतमंद परिवारों को समूण परिवार की टिहरी टीम द्वारा कंबल वितरित किए गए।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज #शेयर करके समर्थन करें