Tuesday, 9 March 2021

बहुत जल्द श्री लाल जी के घर के जिर्णोद्वार का कार्य पुर्ण हो जायेगा

Date: 27 Feb 2021

66 वर्षिय ....... लाल जी 9 सदस्योँ के परिवार मे अकेले कमाने वाले है, लेकिन वृद्धवस्था एँव स्वास्थ्य सही न होने के कारण ध्याडी मजदूरी करने में असमर्थ है, परिणामस्वरुप परिवार के उपर जिविकोपार्जन के लिए एक बहुत बडा सँकट खडा हो गया है, लेकिन उससे भी बडी चुनौति यह कि जिस घर मे यह परिवार रह रहा है उस घर की स्तिथी एतनी जर्जर है कि कभी भी कोइ बडी दुर्घटना हो सकती है, जिसको मध्यनजर रखते हुए समूण फाउंडेशण ने श्री लाल जी के घर के जिर्णोद्वार हेतु लगने वाले मटिरियल के लिए रुपये 20,000/- हजार की छोटी सी सहायता राशी दुकानदार उत्तम नेगी जी के एकाउंटॅ मे ट्रांसफर कर दिये गये है । बहुत जल्द श्री लाल जी के घर के जिर्णोद्वार का कार्य पुर्ण हो जायेगा ।
हम श्री लाल जी एँव परिवार के सुखद जीवन की कामना करते हैँ ।
श्री लाल जी की सबसे बडी 19 वर्षिय बिटिया के निवेदन पर नाम और पता साझा नही किया गया है ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित




No comments:

Post a Comment