Tuesday, 9 March 2021

समूण फाउंडेशन ने इन बच्चोँ के लिए इस दुरस्थ गाँव मे एक स्कूल खोलने का निर्णय लिया है

Date: 23 Feb 2021

यह बच्चे उत्तराखँड के उत्तरकाशी जिले के अंतिम गाँव ओसला के हैँ जहाँ पर न सडक, न बिजली, न नेटवर्क, न स्वस्थ्य सुविधाएँ और न स्कूल है । येसे ही 350 से अधिक बच्चे शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारोँ से बंचित हैँ ।

समूण फाउंडेशन ने इन बच्चोँ के लिए इस दुरस्थ गाँव मे एक स्कूल खोलने का निर्णय लिया है जो अप्रैल 2021 से सुचारु रुप से शुरु हो जायेगा ।

यह बच्चे हमारे देश के भविश्य है इसलिए यदि आप इस मिशन मे हमे सहयोग करना चाहतेँ है तो आपका स्वागत है और इस विडियो को सरकार तक पहुँचा कर सरकार को वास्तविकता से रुबरु करवाने मे हमेँ सहयोग करेँ ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2414749171993448

No comments:

Post a Comment