Date: 31 Jan 2021
29 वर्षीय उत्तरकाशी पुरोला निवासी हरदयाल जी की दोनों किडनियां खराब है और
1 साल से यह डायलिसिस पर है । इनके परिवार में इनके माता-पिता व दो छोटे
भाई बहन हैं। इनके पिता जी ध्याड़ी मजदूरी करते हैं । अपने परिवार में
हरदयाल ही कमाने वाले थे परन्तु दोनों किडनी खराब होने की वजह से यह अब
कुछ भी करने में असमर्थ हैं । हरदयाल सिंह जी को हफ्ते में 3 दिन डायलिसिस
कराना पड़ता है। आयुष्मान कार्ड बना हुआ है पर इतने
समय से डायलिसिस करते-करते इसकी लिमिट खत्म हो चुकी है। पिछले 1 साल से
डायलिसिस कराने से इन पर काफी कर्जा भी हो चुका है और इनके इलाज के चलते
इनका पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अब इनके सामने एक ही उपाय है
कि यह किडनी ट्रांसप्लांट कराएं । इनकी माता जी इन्हें अपनी किडनी दे रही
हैं परंतु पैसों के अभाव में यह किडनी ट्रांसप्लांट नहीं करवा पा रहे हैं।
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इन्हें साढ़े चार लाख तक का खर्चा लगेगा ।
उन्होंने दो लाख जमा कर दिए हैं परंतु बाकी पैसों का इंतजाम नहीं हो पा रहा
है। अभी यह परिवार चंडीगढ़ पीजीआई में हैं। अब तक इनका किडनी ट्रांसप्लांट
हो जाता परंतु पैसे ना होने से इनका ट्रांसप्लांट नहीं हो पा रहा है। इस
समय इनके लिए छोटी सी मदद भी बहुत बड़ी है।
हरदयाल जी के इलाज के लिए हर संभव सहयोग के हाथ बढ़ाए ।
AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support
No comments:
Post a Comment