Date: 02 Feb 2021
समूण फाउन्डेशन द्वारा 2 लाख मूल्य के 600 कम्बल जरुरतमंदो को वितरित किए गए :
जहां सब जनवरी और दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में अपने घरों में रजाई ओढ़ के
रहते हैं , वही हमारे कुछ भाई बहन इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे
सोने पर मजबूर हैं | उनके लिए समूण फाउंडेशन पिछले 7 सालों से हर साल कंबल
वितरण कार्यक्रम करती है।
इस साल उत्तराखंड में ऋषिकेश, देहरादून, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, प्रतापनगर - टिहरी
के विभिन्न जगहो के साथ साथ दिल्ली में ISBT, बुराड़ी, लक्ष्मी नगर,
द्वारिका और नोयडा में कम्बल वितरण के लिए 8 टीमो का गठन किया गया जिनमे
मुख्यत टीम के सदस्य नीतू कंडवाल, सूरज कंडवाल, अनिल सिंह, अनिल रतूड़ी,
विनोद रतूड़ी, वंदना, नरेंद्र रावत, मनोज पालीवाल, मनोज नेगी, विकाश
थपलियाल, सुभाष जेठुडी, महिताब चौहान, जगपाल जेठुडी, विक्रम सिंह,
धीरेन्द्र जेठुडी, मनोहर रावत, वीरेंद्र नेगी, विक्रम सिंह आदि समलित थे |
वास्तविक जरूरतमंद को कम्बल मिले इसलिए यह कम्बल वितरण कार्यक्रम रात के वक्त किया जाता है |
विनोद जेठुडी - समूण परिवार
प्लीज पोस्ट को शेयर करके समर्थन करें
No comments:
Post a Comment