Tuesday, 9 March 2021

समूण फाउंडेशन की टीम चमोली में ग्लेशियर के फटने से आई भारी तबाही में सहयोग के लिए हर संभव तैयार है

Date: 07 Feb 2021

चमोली में ग्लेशियर के फटने से आई भारी तबाही से बहुत बड़े स्तर पर जानमाल के नुकसान होने की संभावना है । समूण फाउंडेशन की टीम मानवता की सेवा हेतु बचाव एवँ राहत कार्यों में सहयोग के लिए हर संभव तैयार है ।

ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों के गायब होने की खबर के साथ बहुत अप्रिय घटनाएं सुनने को मिल रही है । समूण फाउंडेशन टीम के सभी सदस्यों से निवेदन है कि बचाव एवं राहत कार्य में जरूरत पड़ने पर एक स्वयं सेवक के रूप में सहयोग के लिए उपलब्ध रहें ।

समूण फाउंडेशन की टीम इस आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग के लिए हर संभव तैयार है । जरूरत पड़ने पर टीम प्रभावित लोगों की मदद के लिए निकलेगी ।

हम परमपिता परमात्मा से सभी की कुशलता की कामना करते हैं । ॐ नमः शिवायः।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2399355540199478


No comments:

Post a Comment