Tuesday, 20 February 2018

Help of Rs. 360,000/- provided to the surgery of newborn baby

    पुजा जी और यशपाल जी के नन्हे शिशु को कल दिनाँक 18/02/2018 को फिर से डा. राजा जोशी ने देखा और यह कंफर्म किया कि सर्जरी के अलावा और दुसरा कोई विकल्प नही है । सर्जरी के लिए अब परिवार और डाक्टर एक दुसरे के सम्पर्क मे है और निश्चित समय कंफर्म होने पर इस नन्हे शिशु की हार्ट शर्जरी होगी । 
समूण परिवाार के कोशिस और दान दाताओँ के सहयोग के फलस्वरुप हम कुल रुपये 360,000/- ( 3 लाख 60 हजार) एकत्रित करने मे सफल हुये है जिनमे से 2 लाख रुपये परिवार के खाते मे पुर्व मे ही जमा कर दिये गये थे और बाकी के रुपये 160,000 /- का चेक बनाकर ऋशिकेष टीम द्वारा परिवार को बच्चे के सर्जरी के लिए दिया जायेगा ।
हम सभी  इस नन्हे सेे शिशु के सफल सर्जरी और सुुखद जीवन हेतु भगवान से प्रार्थना करते है । 

We have received the below-mentioned donation from the different donors around the world for the surgery of newborn baby of Yashpal & Pooja. Two hundred thousand already deposited to the account of the family and rest of Rs. 160,000/- will be given by cheque.
We wish him fast recovery and healthy life ahead.
Thanks to all the donors for your kind support for this noble cause.


टीम समूण
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

No comments:

Post a Comment