Friday, 12 March 2021

Important Information

Date: 07 March 2021 

"आवश्यक सूचना"

दुसरोँ की मदद के लिए आगे आना और दया भाव दिखाना इंसान की इस इंसानियत के कारण सभी प्राणियों से सर्वोच्च माना गया है | दुनियां में बहुत सारी संस्थाए और मनुष्यों के छोटे-बड़े ग्रुप बनाकर ऐसे कार्यों को अंजाम देते है जो कि बहुत अच्छी सोच है । हर इंसान को अपने सामर्थ्यानुसार अपने जीवन में या तो स्वयं और किसी ग्रुप के साथ मिलकर ऐसे पुनीत कार्यों के साथ जुड़कर पुण्य का भागीदार बनाना चाहिए । 

 कभी कभी किसी संस्था में रहकर हम अपने अनुसार कार्य न होने पर हमारे मन में खुद की संस्था बनाकर अपने अनुसार नेक कार्य करने चाह होती है जो कि सराहनीय कदम है क्योंकि, हमारी मूल भावना दूसरों की मदद करने की होती है । 

सोसल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस नाम के बदौलत हमारी संस्था की एक अलग ही छवि स्थापित हुयी है, उसी नाम से एक और संस्था "समूण फार ह्यूमानिटी" का निमार्ण हुआ है | 

हमारे फेसबुक, ट्विटर एकाउंट www.facebook.com/samoonforhumanity and www.twitter.com/samoon4humanity में "Samoon for Humanity" & "समूण परिवार" शब्द हम पिछले 10 सालों से प्रयोग कर रहे है जो अब हमारी पहचान बन चुकी है | हमारी संस्था एक सोसाइटी के रूप "समूण फाउंडेशन" के नाम से रजिस्टर है जबकि दूसरी संस्था "समूण फॉर ह्यूमैनिटी - ट्रस्ट एक ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर हुयी है | आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि Samoon for Humanity - Trust हमारी सँस्था नही है और इस संस्था से हमारा कोइ लेन नहीं है | यदि भविष्य में इस संस्था के अंदर कुछ भी गलत या सही कार्य होते है तो उसमे हमारी संस्था समूण फाउंडेशन चर्चित नाम - समूण परिवार & समूण फॉर ह्यूमैनिटी की कोइ भागीदारी और जबाबदेह नहीं होगी | 

 आप सभी सदस्यों, अनुयायियों और दानदाताओ की जानकारी के लिए सादर* 🙏🏻 य ईर्षुः परवित्तेषु रुपे वीर्ये कुलान्वये । सुखसौभाग्यसत्कारे तस्य व्याधिरनन्तकः ॥ हमारा मानना है की यदि कोइ नेक कार्य द्वेष और ईर्ष्या भावना से शुरू किया जाय तो उसमे सफल होना इतना आसान नहीं लेकिन फिर भी हम दूसरी संस्था को इस नेक कार्य के लिए ढेरों शुभकामनायें देते है | 

Samoon Foundation 
समूण परिवार - समूण फाउंडेशन 
Samoon for humanity

No comments:

Post a Comment