Date: 28 Jan 2021
समूण परिवार के सौजन्य से दिव्यांग लक्ष्मण सिंह के लिए दुकान खोलने के लिए सामान उनके गांव तक पहुंच चुका है। बहुत जल्द लक्ष्मण जी दुकान शुरू करते हुए अपना आजीविका चलाना शुरू कर देगें।
लक्ष्मण जी ने हमसे कुछ
आर्थिक सहायता मांगी थी तो हमने उन्हें आर्थिक सहायता देने की बजाय
आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हीं के गांव में उनके लिए एक परचून की दुकान
खोली है ताकि वह इस दुकान के माध्यम से अपना जीवन आसानी से काट सकें ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
No comments:
Post a Comment