Tuesday, 9 March 2021

मूण फाउंडेशन के माध्यम से टिहरी गढ़वाल में एक और अति निर्धन परिवार के घर के जीर्णोद्वार का सामान घर तक पहुंचाया गया

Date: 1 March 2021

मानवता की सेवा के पवित्र पथ पर निरंतर अग्रसर समूण फाउंडेशन के माध्यम से टिहरी गढ़वाल में एक और अति निर्धन परिवार के घर के जीर्णोद्वार के लिए लगाने वाले सीमेंट और सरिया खरीद कर उनके घर तक पहुंचाया गया |

ऐसे मानवीय एवं सामजिक कार्यों के लिए हमें दान देने वाले समस्त समूण परिवार के सदस्यों एवं दानदाताओं का हार्दिक आभार क्योंकि आपके सहयोग से ही हम यह सब करने में सफल हो पाते हैं |

सभी सामर्थ्यवानों से यथासंभव सहयोग की अपेक्षा तथा बाकी सदस्यों से समूण द्वारा निष्पादित कार्यों को शेयर करने हेतु निवेदन करते हैं | कृपया पोस्ट को साझा करके अपना आशीर्वाद बनायें रखे |

AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883

विनोद जेठुडी - समूण परिवार
मानवत की सेवा हेतु समर्पित
Please #Share to support

 




 

No comments:

Post a Comment