Tuesday, 9 March 2021

समूण फॉउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री व स्कूल शूज़ वीतरित किये

Date: 25 Jan 2021

हमे आपको बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि समूण फॉउंडेशन ने गणतंत्र दिवस के दिन अपने निश्चित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम लौंगा जखोली रुद्रपयाग के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री व स्कूल शूज़ वीतरित किये। बच्चों के खिले हुए चेहरे और अध्यापकों व परिजनों का खुशी हमे गौरवान्वित कर रही थी, हमे जिस तरह के आनंद की अनुभूति हुई उसे शब्दों में बता पाना सम्भव नही है। बहुत बहुत धन्यवाद सभी सदस्यों व दान दाताओं का क्योंकि आपके सहयोग से ही समूण फॉउंडेशन अपने उद्देश्यों को सफलता पूर्वक पूर्ण कर रही है। पुनः आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित

 



 




No comments:

Post a Comment