Tuesday, 9 March 2021

मध्य रात्रि में द्वारिका, पालम और धोला कुआं आदि क्षेत्रों में समूण फाउंडेशन की टीम द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए

Date: 31 Jan 2021

मध्य रात्रि में द्वारिका, पालम और धोला कुआं आदि क्षेत्रों में समूण फाउंडेशन की टीम द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए । टीम के मुख्य सदस्यों में मनोज पालीवाल जी, मनोज नेगी जी, विकाश थपलियाल जी आदि शामिल रहे ।

इस तरह से दिल्ली के अन्य तीन जगहों पर भी समूण फाउंडेशन की अन्य टीमों द्वारा कंबल वितरण किए जा रहे हैं। CSR फण्ड के अधीन यह प्रोजेक्ट दिल्ली में किया गया ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

 





 

No comments:

Post a Comment