Tuesday, 9 March 2021

नंदकिशोर राणा के माध्यम से कुल ₹67,000/- का दान प्राप्त हो चुका है

Date: 28 Jan 2021

नंदकिशोर राणा जी हमारे मुख्य दानदाताओं में से एक हैं, पिछले 4 महीनों में राणा जी के माध्यम से कुल ₹67,000/- का दान प्राप्त हो चुका है । ऑस्ट्रेलिया में सपरिवार सर्वसंपन्न होने के बावजूद भी मातृभूमि और अपनी माटी के भाई बहनों के लिए आपका यह प्रेम और सहयोग की भावना अनुकरणीय है ।
हमे आप जैंसे सदस्यों पर गर्व है ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार





 

No comments:

Post a Comment