Date: 26 Jan 2021
सभी देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दीक सुभकामनाएँ ।।
उत्तरकाशी के सीमावर्ती गांव ओसला गांव के ग्रामीणों का कहना है कि आजादी
से पहले जो हाल थे आज भी वैंसे ही है क्योंकि न ही हम आज तक आदि मानव जैंसे
जीवन जीने से स्वतंत्रत हुए है और न ही भारतीय संविधान के अनुकूल मिलने
वाले बुनियादी सुविधाओं जैंसे सड़क, विजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओ
आदि से गणतंत्र ।।
अप्रैल 2021 से समूण फाउंडेशन इस गांव में एक स्कूल खोलने जा रही है ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
https://www.facebook.com/samoonforhumanity/posts/2385321121602920
No comments:
Post a Comment