21 अप्रैल 2022
ग्राम पंचायत- पाव, पोस्ट ऑफिस -न्यूली, जिला - टिहरी गढ़वाल ,के मूल निवासी बुजुर्ग माता जी श्रीमती बसंती देवी जी का निवेदन जैसे पत्र प्राप्त हुआ था जिसमे उन्होने बताया था कि पति का देहांत के बाद पूर्ण रुप से विकलाँग बेटे के पालन पोषण की जिम्मेदारी उनके उपर आ गयी थी ।उनके दो पुत्र है बड़ा बेटा ध्याड़ी मजदूरी करते है और छोटे वाले बेटे १०० % विकलांग है अभीउनकी आयु ३६ वर्ष थी और घर परिवार में उनके विकलांग बेटे की आजीविका हेतु कोई साधन नहीं था ।किशनलालजी का १०० % विकलांग होने के कारण उनका अभी तक आधार कार्ड भी नहीं बना था इस कारण उनको विकलांग पेंशन भी नहीं मिल पाती थी ।बसंती देवी जी बुजुर्ग महिला हैं और इस उम्र में उनको इन सब परेशानियोंसे जूझना पड़ रहा था और इनकी आर्थिक स्तिथि काफी खराब थी कि अब उनकी माँ के पास मदद मांगने के अलावा कोई चारा नहीं था । समूण परिवार इस माता जी की मदद के लिए हर सम्भव मदद की ठानी थी
v https://fb.watch/gPiosYJWIO/
No comments:
Post a Comment