Tuesday 24 January 2023

स्कूल में सुरक्षा सामग्री इनस्टॉल की गई।

 दिनांक सोमवार 18 अप्रैल 2022

सला गाँव उत्तरकाशी जिले केअंतिम सीमावर्ती गांव होने के कारण विकास की मुख्य धारा सेअभी भी नहीं जुड़ पाया था ।इस गांव में आज भी बिजली, सडक, नेटवर्क, स्वास्थ्य एवँ  शिक्षाआदि जैसे मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नहीं हो पाई है, ऐसे में गांव वालों के निवेदन पर Samoon फाउंडेशन द्वारा गांव में बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु वहाँ पर समूणआदर्श विद्यालय  खोला गया और विगत 1 वर्ष से 200 बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे थे ।

ऐसे सीमावर्ती गांव में जहां पर पहुंचने के लिए आपको  16 किलो मीटर पैदल मार्ग से होकर जाना पड़ेगा वहां पर शहरों के प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाएं प्रदान करने हेतु हम प्रयासरत  है।हमने स्कूल में एक लाइब्रेरी का निर्माण कियाहै साथ ही सेफ्टी इक्विपमेंट जैंसे फायरएक्सटिंगशेर भी स्कूल में इंस्टॉल किए  थे ताकिआपातकालकी स्तिथी में आगजनी जैसी घटनाओं पर त्वरित काबू पा  सकें।भविष्य में हम वहां पर स्वयंकी स्कूल बिल्डिंग बनाकर स्मार्टक्लासेस के माध्यम से बच्चों को क्वालिटी एडुकेशन प्रोवाइड करने के लिए प्रयासरत हैं। 






No comments:

Post a Comment