Thursday, 26 November 2020

दान स्वरूप प्राप्त हुए इनवर्टर और प्रिंटर रुद्रप्रयाग कार्यालय में पहुंच चुके है

Date: 5 Nov 2020

नंदकिशोर राणा जी के माध्यम से समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सुमाड़ी, रुद्रप्रयाग के लिए एक दान स्वरूप प्राप्त हुए इनवर्टर और प्रिंटर आज दिल्ली से रुद्रप्रयाग कार्यालय में अजय पंत जी के माध्यम से पहुंच चुके है ।

#कोरोना के कारण बच्चों को अभी तक कंप्यूटर प्रशिक्षण की क्लासें शुरू नहीं हो पाई है लेकिन बहुत जल्द यहां पर निर्धन परिवार के बच्चों का निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार

https://www.facebook.com/watch/?v=1973145366170798

No comments:

Post a Comment