Thursday, 26 November 2020

धनवीर भंडारी जी एवं दोस्तो के माध्यम से ₹8720/- का दान प्राप्त हुआ ।

Date: 10 Nov 2020

धनवीर भंडारी जी एवं दोस्तो के माध्यम से ₹8720/- का दान प्राप्त हुआ ।

परोपकारिता के कार्यों हेतु धनबीर जी के माध्यम से निरंतर अपने स्तर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । 2 साल से अधिक समय तक बेरोजगार रहने के बावजूद भी धनबीर भंडारी जी समूण फाउंडेशन में निरंतर दान करते रहते है जो आपके करुण ह्रदय एवं दूसरे जरूरतमंदों के प्रति सेवा भावना को दर्शाता है ।

Date: 10 Nov 2020

आपके ही पहल पर दीपावली के शुभ अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को मिठाई, पटाखे एवँ कपड़े भेजने का सुझाव दिया गया और आपकी इस नेक सुझाव पर टीम ने अमल करते हुए तुरंत कार्य शुरू किया गया ।

हमें गर्व है कि आप जैसे सदस्य समूण परिवार के अभिन्न अंग है ।
https://www.youtube.com/c/dhaniexplores

विनोद जेठुडी
समूण परिवार


 

No comments:

Post a Comment