Date: 15 Oct 2020
12 किलोमीटर पैदल चलकर समूण फाउंडेशन की टीम जा पहुँची रुद्रप्रयाग जिले के दुरस्त गाँव कोटि, तहसील - जखोली मे एक अत्यंत निर्धन परिवार श्रीमती रुपोंती देवी जी के घर, जिनके पति की मृत्यु 16 साल पहले हो चुकी है और मां और बेटे बोलने और विवेक में कमजोर हैं । इस अत्यंत निर्धन परिवार परिवार की सुचना हमे कल दिनाकँ 14/10/2020 को मिली और आज दिनाँक 15/10/2020 को तत्काल उक्त परिवार तक अगले 2 महिने का राशन भिजवाया गया और आगे भी यदि परिवार को ख्याद्य सामग्री की आवश्यक्ता पडती है तो समूण फाउंडेशन के रुद्रप्रयाग कार्यालय से राशन भिजवाने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जायेंगेँ ।
https://www.facebook.com/watch/?v=2742190382665758
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
No comments:
Post a Comment