Friday, 6 November 2020

समूण परिवार की ओर से अगले 2 महिने का राशन प्रदान किया गया

Date: 31 Oct 2020

एक ही परिवार के तीन तीन सदस्योँ का दिब्यांग होना परिवार के जिविकोपार्जन के लिए मुस्किलोँ का सामना करना पड रहा है । समूण परिवार की ओर से अगले 2 महिने का राशन प्रदान किया गया ।

लक्षमण जी मूलत: त्यौखर गांव, विकाशखँडॅ जखोली, रुद्रप्रयाग के मूल निवासी है और बेटे के जन्म से शायद आनुवंशिक रोग के कारण पिता की तरह एक पैर से विकलाँग है जिसका यह परिवार ईलाज कराना चाहता है ।

समूण परिवार ने भी कुछ डाक्टरोँ से इस बारे मे सलाह ली है और कोशिस की है यदि लक्षमण जी के बेटे के पैर का ईलाज सम्भव है तो हम कोशिस कर सकतेँ है, लेकिन डाक्टॅरोँ का कहना है कि अभी बच्चे की उम्र मात्र देढ साल होने के कारण कुछ भी बताना सम्भव नही होगा फिर भी एक बार पिडियटरिक सर्जन को दिखाने की सलाह दी है ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित




 

No comments:

Post a Comment