Date: 24 Oct 2020
35 किलोग्राम खाद्य सामग्री की कीट पीठ पर लादकर पथरीली पहाड़ियों के जटिल
रास्तों से होते हुए जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाना इतना आसान नही है साहब ।
यह है #समूण_परिवार
के कर्मठ सदस्य अनिल सिंह जी जो रुद्रप्रयाग के दूरस्थ गांवों में
जरूरतमंद परिवारों तक निरंतर खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं । अनील जी के
परोपकारिता की भावना और कठिन परिश्रम की सराहना स्वरूप पोस्ट को #शेयर एवं #लाइक अवश्य करें ताकि अनिल जी का उत्साहवर्धन हो और वह और अच्छा काम कर सकें।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
No comments:
Post a Comment