Date: 9 Oct 2020
एक और अति निर्धन परिवार की #बिटिया_की_शादी के लिए #समूण_फाउंडेशन द्वारा रुपये 30,000/- हजार की लागत से लगभग 600 किलोग्राम खाद्य सामग्री उनके घर तक पहुंचायी गयी |
समूण फाउंडेशन निरंतर उत्तराखंड में अति निर्धन परिवार की बेटियों की शादी
के लिए प्रयासरत है, यदि आप भी ऐसे परिवारों की बेटियों की शादी हेतु
हेल्प करना या करवाना चाहते हैं तो पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक #SHARE अवश्य करें ताकि हम उन जरुरतमंदो तक पहुंच कर उन्हें भी अपनी अमूल्य #समूण प्रदान कर सके ।
इसके कार्य हेतु सहयोग करने वाले समूण परिवार के मुख्य दानदाता वीरेंद्र
नेगी जी, गोविंद रावत जी, नरेंद्र रावत जी, सुदर्शन पंवार जी, सोनम नेगी
जी, धीरेंद्र जेठुडी जी, ललिता चौहान जी, ममता चौहान जी आदि का विशेष आभार
एवँ राशन को जरूरतमंद परिवारों के घर तक पहुंचाने में जमीनी स्तर पर कार्य
करने वाले सदस्य अजय पंतजी, नीरज पंत जी, नरेश चौहान जी, धीरेंद्र रावत जी,
दीपक बेडवाल जी आदि का योगदान अनुकरणीय है ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
No comments:
Post a Comment