Friday, 6 November 2020

19 अक्टुबर 2020 को समूण फाउंडेशन का एक और कार्यालय एँव कम्प्युटर प्रषिक्षण केंद्र का उद्घाटन

Date: 19 Oct 2020

आज दिनाँक 19 अक्टुबर 2020 को समूण फाउंडेशन का एक और कार्यालय एँव कम्प्युटर प्रषिक्षण केंद्र का उद्घाटन सुमाड़ी, रुद्रप्रयाग में किया गया ।

इस केंद्र के माध्यम से चमोली एँव रुद्रप्रयाग के दुरस्त गाँवोँ तक समूण फाउंडेशन जरुरतमंद परिवारोँ तक अपनी अमूल्य समूण भेजने मे सफल होगी साथ ही क्षेत्र के माधावी एँव निर्धन परिवार के विध्यार्थियोँ को निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि आज के डिजीटल युग मे कोई भी कम्प्यूटर के ज्ञान ज्ञान से अनविज्ञ न रहेँ ।

आप सभी के सहयोग और आशिर्वाद स्वरुप हम बहुत जल्द समूण फाउंडेशन का चौथा कार्यालय एँव कम्प्युटर प्रशिक्षण केंद्र उत्तराखंड के गांधी स्व.श्री इन्द्र मणी बडोनी जी की स्मृति में अखोडी टिहरी गढवाल मे खोलने जा रहेँ है ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
प्लीज पोस्ट को #साझा अवश्य करेँ ।

 









No comments:

Post a Comment