Date: 10 Oct 2020
कुछ इस तरह से अमानवीय जीवन जीने पर मजबूर थे उत्तराखँड के अल्मोडा निवासी
लोकगायक द्रष्टीहीन दम्पति संतराम जी और उनकी धर्मपत्नि आनंदी देवी लेकिन
समूण फाउंडेशन के कोशिसो के फलस्वरुप 1 लाख रुपये की लागत से उनके घर का
जिर्णोद्वार के साथ साथ शौचालय का निर्माण करवाया गया साथ ही लगातार एक साल
तक होटल से 3600 रुपये प्रति माह की दर से भोजन भी उपलब्ध करवाया गया ।
आधार कार्ड न होने पर क्षेत्रिय लोगोँ के सहयोग से आधार कार्ड बनवाया गया और पेंशन भी सुचारु रुप से शुरु करवाई गयी ।
सोसल मिडिया से पता चला है कि द्रष्टिहीन दम्पति एक बार फिर कष्ट मेँ है,
समूण परिवार सँतराम जी और आनंदी देवी जी से सम्पर्क करके पता करेगी कि उनकी
मुख्यत क्या समस्यायेँ है और उन्हे हर सम्भव मदद करने के लिए तत्पर हैँ ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
No comments:
Post a Comment