Friday, 6 November 2020

समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्धघाटन

Date: 16 Oct 2020

जिला चमोली एवं रुद्रप्रयाग के दूरस्थ गांवों के जरूरतमंद परिवारों तक सहयोग पहुंचाने के उद्देश्य से समूण फाउंडेशन द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर 2020 प्रातः 10:00 बजे सौंराखाल मोटर मार्ग पर स्थित ग्राम सुमाड़ी भरदार निकट तिलबडा बाजार जिला रुद्रप्रयाग में “समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र” का उद्धघाटन होने जा रहा है। 

आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग की अपेक्षा के साथ।

समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित



 

No comments:

Post a Comment