Friday, 6 November 2020

प्रवेश कुमार जी फाईनली आज ईंद्रेश होस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर चले गये है

Date: 22 Oct 2020

प्रवेश कुमार जी फाईनली आज ईंद्रेश होस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर चले गये है | प्रवेश कुमार का एक भाई विपिन के सिवाय इस दुनियाँ मे कोई नही है माँ बाप का साया सर से बचपन मे ही उठ ग्या था । ईलाज के लिए पैंसेँ न होने के कारण उन्होने अपना खेत तक बेच दिया और घर तो पहले से ही खँडर मे तब्देल हो चुका है । पैंसे न होने के कारण प्रवेश जी पिछले हफ्ते होस्पिटल से डिस्चार्ज हो रहे थे, लेकिन समूण फाउंडेशन ने उन्हे विश्वास दिलाया कि आप ईलाज पुरा करवायेँ और इलाज का जो भी खर्च होगा वह हम वहन करेँगे । किये गये वादे के अनुसार आज डिस्चार्ज के समय समूण फाउंडेशन की टीम होस्पिटल पहुँची और होस्पिटल का सम्पुर्ण भुगतान के साथ साथ अगले एक महिने की दवाईयोँ भी प्रदान की गयी। 


प्रवेश जी मुलत: ग्राम - धामपुर, पोस्ट ऑफिस - मोल्टाड़ी, तहसील - पुरोला, ज़िला - उत्तरकाशी के मूल निवासी हैँ।

इस कार्य हेतु समूण परिवार के सदस्य काशी डँगवाल जी और अजय पंत जी का योगदान सराहनीय रहा है । समूण परिवार प्रवेश जी के सुखद जीवन की कामना करते हैँ ।

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा में समर्पित
Please #Share to support





 

No comments:

Post a Comment