Friday, 6 November 2020

एक और अति निर्धन घर की बिटिया की शादी का सम्पुर्ण राशन उनके घर तक पहुँचाया गया

Date: 18 Oct 2020

एक और अति निर्धन घर की बिटिया की शादी का सम्पुर्ण राशन उनके घर तक पहुँचाया गया।

हर माता पिता अपनी बेटी को एक राजकुमारी की तरह विदा करना चाहते है परन्तु कुछ सिंगल पैरेंट माताएं विषम प्रस्थिति वश ऐसा करने में असमर्थ है, इसलिए इस वर्ष समूण फाउंडेशन ने 4 अति निर्धन एवं पितृविहीन कन्याओं के विवाह हेतु सहयोग करने का निश्चय किया है। 


आप सब से निवेदन है कि इस पुण्य कार्य हेतु यथा संभव सहयोग के हाथ बढ़ाए क्योंकि #कन्यादान_महादान और #उसमे‌‌_अन्नदान_और_भी_महान

AXIS BANK
A/C NUMBER: 914010040541847
A/C NAME: SAMOON FOUNDATION
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM & G-PAY UPI - 6395436883

विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा में समर्पित
Please #Share to support

No comments:

Post a Comment