Date: 18 Oct 2020
लाल सिँह कैंतुरा जी के बडे भाई खेमराज की मुम्बई मे म्रत्यु के बाद, बेटे
के दुख मे पहले माँ जी का और फिर पिताजी दोनो का देहान्त के बाद पिछले 3
साल से लाल सिँह जी कैंतुरा जी बिमार है और दवाई एँव राशन के लिए पैंसे नही
है ।
जैसेँ ही समूण परिवार को लाल सिँह जी के बारे मे 1 दिन
पहले ही खबर मिली तो सोहन सिँह जी से मिलने समूण टीम उनके गाँव लुठियाग,
जखोली, रुद्रप्रयाग पहुंची और अगले 2 महिने का राशन प्रदान किया, साथा ही हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है ।
क्रिपया लाल सिँह जैसेँ जरुरतमंदोँ के लिए यदि सहयोग न भी कर पायेँ तो पोस्ट को #शेयर
अवश्य करेँ ताकि किसी और को पुण्य अर्जित करने का सुअवसर प्राप्त हो और
साथ ही आपेक एक शेयर से किसी और जरुरत्मंद तक हम अपनी अमुल्य समूण पहुँचाने
मे सफल हो सकते है ।
AXIS BANK
A/C NUMBER : 914010040541847
A/C NAME : SAMOON FOUNDATION
BRANCH : CITY CENTRE RISHIKESH
IFSC CODE : UTIB0000156
PAYTM/G-PAY: 6395436883
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
No comments:
Post a Comment