समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र अखोडी, टिहरी गढ़वाल के लिए 5
कंप्यूटर एवं इनवर्टर (बच्चन सिंह रावत जी द्वारा दान स्वरूप प्राप्त हुए)
को ले कर पहुंचे समूण फाउंडेशन के सम्मानित सदस्य अजय पंत जी का क्षेत्रीय
जनता द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया ।
इस केंद्र के माध्यम
से घनसाली एवं आसपास के दूरस्थ सीमावर्ती क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों
तक सहयोग के साथ-साथ वहां पर मेधावी एवं निर्धन विद्यार्थियों को कंप्यूटर
प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह इस केंद्र से कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेकर
जीवन में कामयाब हो सकें ।
स्वागत हेतु दर्शन लाल आर्य जी एवं कीर्ति लाल जी का बहुत-बहुत धन्यवाद ।
विनोद जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
Thursday, 26 November 2020
बच्चन सिंह रावत जी ने दान स्वरूप समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र को 5 कंप्यूटर एवं इनवर्टर दिये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment