Wednesday, 3 May 2023

हरिमोहन की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक मदद।

 

23/11/2022

ग्राम कंडियाल पुरोला जिला - उत्तरकाशी के निवासी हरिमोहन कुमार पुत्र श्री बल प्रसाद बहुत गंभीर बीमारी से जुंझ रहेथे । वह अपने माता पिता के एकलौते पुत्र हैं और वह एक बहुत गरीब परिवार से हैं। परिवार की आर्थिक स्तिथि बहुत ही दयनीय थी | 2 साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित हरी मोहन डायलिसिस के जरिए अपना जीवन जी रहे थे । डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी  । उनकी ट्रांसप्लांट के लिए प्री-जांच चल रही हैं ,  पीड़ित परिवार ने    समूण फाउंडेशन से  सहयोग की अपील की थी  किडनी प्रत्यारोपण की प्रक्रिया  दिसंबर -2022 में निश्चित हुआ थी 

समूण परिवार की टीम दिनांक  23/11/2022 को देहरादून मेँ हरिमोहन जी से मिलने जौली ग्राँट होस्पिटल पहुँची , और हरिमोहन के इलाज के लिए एक छोटी सी धनराशी रुपये 15,000/- का चेक प्रदान किया गया । इन की किडनी प्रत्यारोपण प्रक्रिया  दिसंबर -२०२२ में होना तय हुआ था । समूण परिवार  हरिमोहन जी के सिघ्र स्वस्थ होने हेतु भगवान से प्रार्थना की। 








 

                                                            www.samoonfoundation.org

https://www.samoonfoundation.org/cause/help-harimohan-for-kidney-transplant.html



No comments:

Post a Comment