समूण फाउंडेशन की टीम द्वारा दिनांक 22-02-2023 को अनिल सुयाल जीे से मिलने उनके गाँव स्वाडी पहुची और अनिल सुयाल जी का हाल समाचार जाना और साथ ही एक छोटी सी सहायता राशी के रूप मे रुपये 8,000 की धनराशि का चेक प्रदान किया गया । आपको आवगत करा दे की ग्राम स्वाडी जिला टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी दिब्यांग अनिल सुयाल जी बहुत ही गरीब परिवार सेहैं जिनको कुछ समय पहले ब्रेन हैमरेज का अटैक आने पर तत्काल सहारनपुर एक होस्पिटल मे भर्ती किया गया और सही समय पर ईलाज मिलने पर उनकी जान बचाई गयी । अब अनिल सुयाल जी की तबियत मे सुधार हो रहा था। लेकिन गरीब परिवार के पास आगे की दवाईयोँ के लिए पैंसे नही थे । गरीब परिवार द्वारा दवाईयोँ हेतु समूण परिवार से सहयोग की अपील की गयी थी। जिसको मद्देनज़र रखते हुए तत्काल मदद पहुंचाई गयी । समूण परिवार के सम्मानित सदस्योँ के सहयोग से यह छोटी आर्थिक सहायता प्रदान की गयी थी जिनसे अनिल जी अपने लिए दवाईयाँ खरीद कर स्वस्थ रह सके । हम अनिल सुयाल जी के स्वस्थ एँव सुखद दिर्घायु जीवन की कामना करते हैँ । समूण परिवार SAMOON FOUNDATION मानवता की सेवा हेतु समर्पित प्लीज #शेयर टु सपोर्ट,
No comments:
Post a Comment