Monday, 1 May 2023

#बग्वाळी_की_समूण प्रदान की गई ।

22 October,2022






धनतेरस के सुभ अवसर पर समूण परिवार की ऋषिकेश टीम के सदस्यों द्वारा खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद लोगों एवँ उनके बच्चों के लिए #बग्वाळी_की_समूण प्रदान की गई । 


धनतेरस के सुभ अवसर पर समूण परिवार की ऋषिकेश टीम के सदस्यों द्वारा खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद लोगों एवँ उनके बच्चों के लिए #बग्वाळी_की_समूण प्रदान की गई । 


रुद्रप्रयाग एवं टिहरी टीमों के सदस्यों द्वारा  #समूण की किटें वितरित की गई , इन #बग्वाळी_की_समूण की कीटों में मिठाई का डिब्बा, पटाखे, फुलझड़ियां, दिए, तेल-बाती एवं बच्चों के लिए कपड़े इत्यादि सम्मिलित थे।

चलो इस "दीवाली" खुशियां बांटते हैं ।

कुछ मुर्झाए हुए चेहरों की हंसी लौटाते हैं 

दुखों की अंधियारी गलियों में रोशनी की आस लगाएं बैठे हैं जो

उन अंधेरी गलियों की दहलीजों पर खुशियों के दीप जलाते हैं ।।

समूण परिवार

मानवता की सेवा हेतु समर्पित

प्लीज शेयर टू सपोर्ट

No comments:

Post a Comment