Friday, 5 May 2023

अग्निकांड पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद।

 दिनांक 2 मार्च 2023 को समूण फाउंडेशन द्वारा उत्तरकाशी मे एक निर्धन परिवार का घर जल जाने से सब कुछ राख मे तब्दिल हो गया था, पीड़ित  परिवार को बर्तन एँव राशनखरीदने  हेतु छोटी सी धनराशी का रुपये 5100 की धनराशि चेक द्वारा प्रदान किया गया । आपको बता देँ कि 3 जनवरी 2023 को उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र के पिंडकी गांव में भीषण आग लगने के कारण तीन परिवारों श्री जय सिंह, श्री नरेश सिंह और श्री जसपाल सिंह जी का मकान जलकर राख हो गया था जिस कारण उनके सामने रहने एवं खाने की समस्या उत्पन्न हो गई थी जिस कारण इन परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई थी  । समूण परिवार के सदस्योँ द्वारा दान स्वरुप प्राप्त धनराशी को आज समूण फाउंडेशन की सदस्या श्रीमती सीता पयाल जी के द्वारा पीड़ित  परिवार को राशन एँव बर्तन खरीदने हेतु रुपये 5100 की छोटी सी सहायता राशी का चेक प्रदान किया गया । हमे आशा है कि इस छोटी सी मदद से पीड़ित परिवारों को थोड़ा बहुत राहत मिलेगी । समूण परिवार मानवता की सेवा हेतु समर्पित 








 

No comments:

Post a Comment