Tuesday, 2 February 2021

समूण फाउंडेशन की टीम 3 दिन से लगातार ऋषिकेश की टीम रात को कंबल वितरण कर रही है

जहां सब जनवरी और दिसंबर की कड़कड़ाती ठंड में अपने घरों में रजाई ओढ़ के रहते हैं , वही हमारे कुछ भाई बहन इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने पर मजबूर हैं | उनके लिए समूण फाउंडेशन पिछले 7 सालों से हर साल कंबल वितरण करती है। और इसी के तहत इस साल भी हमने 200 से 300 कंबल बांटने का लक्ष्य रखा है । जिसमें से सौ से डेढ़ सौ कंबल हम अभी तक बांट चुके है । 3 दिन से लगातार ऋषिकेश की टीम रात को कंबल वितरण कर रही है ताकि सही जरूरत मंद तक हम अपनी समूण पहुंचा सकें । इसी तरह से रुद्रप्रयाग , टिहरी , पौड़ी, देवप्रयाग, प्रताप नगर , देहरादून ,कुमाऊं और दिल्ली में भी समूण फाउंडेशन की विभिन्न टीमों द्वारा कंबल वितरण किए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में नीतू कंडवाल, सूरज कंडवाल, अनिल सिंह, अजय पंत, अनिल रतूड़ी, विनोद रतूड़ी, नरेंद्र रावत आदि सदस्यों के सहयोग के साथ साथ दिल्ली एनसीआर में रह रहे इन्जीनियर्स ग्रुप्स के माध्यम से 100 कम्बल दान स्वरूप प्राप्त हुए, अगले कुछ दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा जिसमे 300 कम्बल वितरित किये जाएंगे

कृपया पोस्ट को #शेयर करके अपना समर्थन दें 🙏

विनोद सिँह जेठुडी
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित









 

No comments:

Post a Comment