Tuesday 2 February 2021

स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली अखोडी

आप सभी सम्मानित करूण हर्दय के सदस्यों, दानदाताओं एवं अनुयारियों के अथक प्रयास एवं सहयोग से हम समूण को शुन्य से इस स्तर पर ले आयेँ है कि आज समूण फाउंडेशन के सिलाई प्रशिक्षण एवँ कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों के साथ साथ 3 कार्यालयों का बखूबी से संचालन हो रहा है और इन केंद्रों के माध्यम से सैकड़ों लाभार्थी जिनमे विद्यार्थी, महिलाएं एवं बालिकाएं निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है और लगातार प्रशिक्षणार्थियों की संख्या में वृद्धि हो रही है ।

टिहरी गढ़वाल के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली अखोडी में कल 24 दिसंबर 2020 को उनके जन्म दिवस के शुभ अवसर पर समूण कार्यालय एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का ऑफिसियल शुभारंभ होने जा रहा है । समूण परिवार के सम्मानित सदस्य *बचन सिंह रावत जी एवं रमेश नैथानी जी के सौजन्य से तथा विजय मोहन पैन्यूली जी* के दिशा निर्देशन में संचालित इस कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ क्षेत्र के चयनित जरूरतमंद परिवारों तक अपनी अमूल्य *समूण* पहुंचाई जाएगी ।
इसके साथ ही सम्मानित सदस्य श्री *दर्शन लाल आर्य जी* द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखोडी के बच्चों के उज्वल भविष्य हेतु कम्प्यूटर व प्रिन्टर दान स्वरूप भेंट किय जाएंगे ।

आपसे अपेक्षा करते हैं कि आप इस कार्यक्रम में शामिल होकर आप हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करने का कष्ट करेंगे ।
आपका धन्यवाद 🙏🏻

विनोद जेठुडी
समूण परिवार



No comments:

Post a Comment