Date: 03 Oct 2020
गुडिया बिटिया की शादी के लिए शादी मे लगने वाली लगभग 300 किलोग्राम राशन,
30 लीटर तेल, मशाले, पत्त्तल-डोंगे, चीनी एँव चाय पत्ति, दालेँ एत्यादी
सामान लेकर समूण फाउंडेशन टीम के सदस्योँ धीरेंद्र रावत और प्रवीन रावत जी
द्वारा उनके गाँव बुडकोट तक पहुँचाई गयी ।
आपको बता देँ कि
गुडिया बिटिया के माता - पिता और दादा जी के देहांत के बाद बुज़ुर्ग दादी
जी उपर 6 बच्चोँ की पढाई एँव उनके लिए मुलभूत आवश्यकताओँ
जैसे रोटी, कपडे और शिक्षा के सामग्री की ब्यवस्था करने की जिम्मेदारी आ
गयी थी, जिसे व्रध दादी जी ध्याडी मजदुरी करके बखुबी निभा भी रही थी लेकिन
शादी जैसेँ बडे कार्योँ के समय पैंसे नही होते है | 2 बच्चोँ (नतणीयोँ) की
शादी हो चुकी है और तीसरी नातणी गुडिया की शादी 18-19 अक्टुबर को है और
बाकी के तीन बच्चे अध्यनरत है ।
समूण परिवार की ओर से गुडिया
बिटिया के सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाओँ के साथ शादी की ढेरोँ
सुभकामनायेँ । आप जीवन मे सदैव खुस रहेँ यही हम भगवान से प्रार्थना करते
है ।
समूण परिवार
मानवता की सेवा हेतु समर्पित
https://www.facebook.com/watch/?v=705099437017539
No comments:
Post a Comment