रामनाथ जी के बेटी की शादी 23 नवम्बर 2017 को थी लेकिन इस गरिब परिवार के पास बेटी की शादी करने के लिए पैसेँ नही थे । रामनाथ जी 150 फीट के कच्चा सा घर जो कि मिट्टी का बना हुआ है और दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा
है । रामनाथ जी जँगल से घास लकडी ले कर गुजारा करते है ।
रामनाथ जी को बेटी की शादी के लिये शहर के कई गणमान्य
लोगों द्वारा मदद की गई जिसमे LED TV, 4 कुर्सियां, सिलाई मशीन, 2 प्रेस, रजाई, तकिया, बेड सीट 2 - 2 सेट, डिनर सेट, सिलिंग फैन तथा कुल 28,500, (16700 + 5500 रुपये नगद तथा 6100 रुपये चैक द्वारा) प्रदान किया गया ।
समूण परिवार ने रामनाथ जी को बेटी
की शादी के लिए 6100/- रुपये की एक छोटी सी सहयोग चेक के माध्यम से प्रदान किया ।
"टीम समूण"
No comments:
Post a Comment