Sunday, 26 November 2017

Help for Ramnath's Daughter marriage

रामनाथ जी के बेटी की शादी 23 नवम्बर 2017 को थी लेकिन इस गरिब परिवार के पास बेटी की शादी करने के लिए पैसेँ नही थे । रामनाथ जी 150 फीट के कच्चा सा घर जो कि मिट्टी का बना हुआ है और दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है । रामनाथ जी जँगल से घास लकडी ले कर गुजारा करते है ।

रामनाथ जी को बेटी की शादी के लिये शहर के कई गणमान्य लोगों द्वारा मदद की गई जिसमे LED TV, 4 कुर्सियां, सिलाई मशीन, 2 प्रेस, रजाई, तकिया, बेड सीट 2 - 2 सेट, डिनर सेट, सिलिंग फैन तथा कुल 28,500, (16700 + 5500 रुपये नगद तथा 6100 रुपये चैक द्वारा) प्रदान किया गया । 

समूण परिवार ने रामनाथ जी को बेटी की शादी के लिए 6100/- रुपये की एक छोटी सी सहयोग चेक के माध्यम से प्रदान किया । 



"टीम समूण" 

No comments:

Post a Comment